रांची के बिरसा जैविक उद्यान में शेर, बाघ ले रहे हैं कूलर का मजा, खाने का भी है विशेष इंतजाम

Ranchi News: बिरसा मुंडा जैविक उद्यान में भीषण गर्मी को देखते हुए वन्य प्राणियों की सुरक्षा के लिए खास इंतजाम किये गये हैं. उनके रख रखाव, खान पान और आवास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

By Sameer Oraon | April 22, 2025 12:40 PM
feature

रांची : ओरमांझी स्थित भगवान बिरसा जैविक उद्यान में भीषण गर्मी को देखते हुए वन्य प्राणियों की सुरक्षा और आराम के लिए विशेष इंतजाम किये गये हैं. उद्यान प्रबंधन ने सभी प्रजातियों के जानवरों के लिए आहार, आवास और तापमान नियंत्रण की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की है. हाथी लखी रानी और छोटे सम्राट को आहार में तरबूज, खीरा, चना, गन्ना, बरगद और पीपल के पेड़ और ग्लूकोज निर्मित पानी दिया जा रहा है. इन सभी जानवारों को प्रतिदन सुबह और शाम में दो बार पानी टैंक में स्नान भी कराया जा रहा है.

शाकाहारी जानवरों के लिए दूध, केला और खीरा

शाकाहारी प्राणियों जैसे हिरण, नीलगाय, कृष्ण मृग और चीतल को नियिमत आहार के अतिरिक्त खीरा दिया जा रहा है, जिससे वह गर्मी से सहजता से मुकाबला कर सके. हिमालयन और देसी भालु के आहार में दूध, केला, सेब के साथ‐साथ तरबूज और खीरा शामिल किये गये हैं.

Also Read: खुशखबरी : रांची से होकर चलेगी पोत्तनूर-बरौनी स्पेशल ट्रेन, 26 अप्रैल से शुरू होगा परिचालन

खिड़कियों पर लगाये गये जूट के परदे

बाघ, शेर और तेंदुए को मल्टी विटामिन और ग्लूकोज सप्लीमेंट दिया जा रहा है. इनके रात्रि विश्राम शेड में कूलर लगाये गये हैं. जबकि खिड़कियों और ग्रिलों पर जूट के परदे लगाये गये हैं, जिसे समय‐ समय पर भिगोया जाता है, जिससे उनके आवास में ठंडक बनी रहे. चिड़याघर के पशु चिकित्सक डॉ ओम प्रकाश साहु ने बताया कि गर्म हवाओं के कारण वन्य प्राणियों में डीहाइड्रेशन की आशंका बनी रहती है. उनके आहार मे फल और ग्लूकोज का उपयोग किया जा रहा है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version