Ranchi News : जोन्हा फॉल में बहे शिक्षक को ढूंढने पहुंची NDRF की टीम, सेल्फी लेने के दौरान हुआ था हादसा
Ranchi News : रांची के जोन्हा फॉल के समीप नदी में कल गुरुवार को बहे डीपीएस स्कूल के म्यूजिक टीचर को ढुंढने के लिए एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची है. डूबने वाले शिक्षक की पहचान रांची के डिबडीह निवासी 40 वर्षीय मेकाइल घोष के रूप में हुई है.
By Dipali Kumari | June 20, 2025 12:20 PM
Ranchi News | अनगड़ा, जितेन्द्र कुमार : राजधानी रांची के जोन्हा फॉल के समीप नदी में कल गुरुवार को बहे डीपीएस स्कूल के म्यूजिक टीचर को ढुंढने के लिए एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची है. टीम जोन्हा फॉल में संभावित स्थानों पर शिक्षक को ढुंढ रही है. रस्सी और जाली के सहारे नदी के भीतर भी उन्हें ढुंढा गया. डूबने वाले शिक्षक की पहचान रांची के डिबडीह निवासी 40 वर्षीय मेकाइल घोष के रूप में हुई है. इस संबंध में थाना प्रभारी हीरालाल साह ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम व स्थानीय पर्यटन मित्र शिक्षक को ढुंढने के लिए काफी मशक्कत कर रहे हैं. अभी तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है.
सेल्फी लेने के दौरान हुआ था हादसा
मेकाइल घोष अपने मित्र पंकज श्रीवास्तव और ऋतिक सामद के साथ कल 19 जून को एक कार में सवार होकर जोन्हा फॉल घुमने गया था. पर्यटक मित्रों ने बताया कि तीनों ने यहां बारिश में खूब मस्ती की. जब तीनों नदी की ओर जाने लगे तो पर्यटक मित्रों ने उन्हें रोका, लेकिन तीनों सामने से आने की बात कहकर चले गये. आधा घंटा के बाद पंकज श्रीवास्तव और ऋतिक सामद बदहवास हालत में पर्यटक मित्रों से मिले. उन्होंने बताया कि उनका मित्र मेकाइल घोष सेल्फी लेने के क्रम में नदी में बह गया. पर्यटक मित्रों ने झरना के आसपास मेकाइल को देखने का प्रयास किया, लेकिन वह कहीं नजर नहीं आया.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।