Ranchi News: प्राइवेट हॉस्पिटल में नवजात की मौत मामले में डीसी ने दिए जांच के आदेश, कमेटी गठित

Ranchi News: रांची के अरगोड़ा स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल में नवजात की मौत प्रकरण पर जिला प्रशासन गंभीर है. उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं. उपायुक्त के आदेश पर जांच समिति गठित की गयी है. इसमें कार्यपालक दंडाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी और विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम शामिल है. डीसी ने कहा कि लापरवाह या दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

By Guru Swarup Mishra | August 1, 2025 4:55 PM
an image

Ranchi News: रांची-राजधानी रांची के अरगोड़ा स्थित निजी अस्पताल में नवजात की मौत के बावजूद वेंटिलेटर पर रखने के परिजनों के आरोप को रांची जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. इस मामले को संज्ञान में लेते हुए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने जांच के आदेश दिए हैं. इस आदेश के आलोक में जांच समिति का गठन किया गया है.

जांच कमेटी में ये हैं शामिल


रांची के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री के आदेश पर जांच कमेटी गठित की गयी है. इस जांच समिति में कार्यपालक दंडाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी और विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम शामिल है. जांच समिति विभिन्न बिंदुओं पर जांच करेगी.

ये भी पढ़ें: IIT ISM Convocation: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गूगल और चैटजीपीटी को बताया डिस्टर्बिंग गुरु, स्टूडेंट्स को दी ये सलाह

दोषी पाए जाने पर होगी कड़ी कार्रवाई-डीसी


रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने स्पष्ट किया है कि यदि जांच के बाद अस्पताल प्रबंधन या संबंधित किसी भी व्यक्ति की लापरवाही या दोष सिद्ध होता है तो उनके खिलाफ नियमसंगत कठोर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: IIT ISM Convocation: ‘डिग्रियां नौकरी दिलाती हैं, कर्म और चरित्र दिलाते हैं सम्मान’ धनबाद में बोले राज्यपाल संतोष गंगवार

ये भी पढ़ें: IIT-ISM Convocation: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बोलीं “आप केवल इंजीनियर नहीं, भविष्य के निर्माता हैं”

ये भी पढ़ें: IIT-ISM Convocation: चेयरमैन बोले- संस्थान ने दुनिया भर में बनायी पहचान, शिक्षा के साथ देशहित में शोध भी जारी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version