Ranchi News: रांची में अब होमगार्ड जवान करेंगे सरकारी शराब दुकानों का संचालन, डीसी ने लिखा पत्र

Ranchi News: रांची में अब सरकारी शराब दुकानों के संचालन की कमान होमगार्ड जवानों के हाथों में होगी. इसे लेकर रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने होमगार्ड के समादेष्टा को एक पत्र लिखा है. कहा जा रहा है कि शराब दुकानों की संचालन नियमावली लागू करने में 2 माह लग सकते हैं.

By Rupali Das | July 8, 2025 7:39 AM
an image

Ranchi News: रांची में सरकारी शराब दुकानों के संचालन को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. अब राजधानी रांची में प्लेसमेंट एजेंसियों की जगह होमगार्ड के जवान शराब दुकानों का संचालन करेंगे. इसे लेकर रांची डीसी ने एक पत्र लिखा है. जानकारी के अनुसार, रांची जिले में कुल 166 खुदरा शराब दुकानें हैं. इनमें 76 विदेशी शराब दुकानें, 41 देशी शराब दुकानें और 49 कंपोजिट शराब दुकानें संचालित है.

कितने होमगार्ड जवानों की है जरूरत

इनमें 76 विदेशी शराब दुकानों के लिए प्रति दुकान तीन होमगार्ड जवानों के हिसाब से कुल 228 जवानों की जरूरत है. इसी तरह 41 देशी शराब दुकानों के लिए लिए प्रति दुकान एक यानी कुल 41 जवान व कंपोजिट शराब दुकान के लिए प्रति दुकान दो यानी कुल 98 जवानों की जरूरत है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

डीसी ने लिखा पत्र

बताया जा रहा है कि रांची जिले में उत्पाद विभाग से जुड़े दुकानों के संचालन के लिए होमगार्ड के कुल 367 जवानों की प्रतिनियुक्ति होगी. यह नियुक्ति जिला उत्पाद कार्यालय रांची में किया जाना आवश्यक है. इस संबंध में डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने होमगार्ड के समादेष्टा को पत्र लिखा है.

संचालन नियमावली लागू होने में 2 माह का समय

इसमें कहा गया है कि शराब दुकानों की बंदोबस्ती और संचालन नियमावली को लागू करने में दो महीने लग सकते हैं. गड़बड़ी को देखते हुए प्लेसमेंट एजेंसियों की कार्यावधि को विस्तार कर उनके माध्यम से दुकानों का संचालन सही प्रतीत नहीं हो रहा है. अब होमगार्ड के जवान रांची में शराब दुकानों का संचालन करेंगे.

यह भी पढ़ें Jharkhand Heavy Rain: सावधान! रांची समेत 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, झारखंड में अब तक 432.9 मिमी बारिश

यह भी पढ़ें Gumla News: पुरानी रंजिश में हुई व्यवसायी विनोद अग्रवाल की हत्या, 3 अपराधी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें IMD Alert: मानसून के 48 घंटे झारखंड पर हैं भारी, इन जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version