Ranchi News: रातू रोड में सिटी राइड बस ने बाइक सवार को रौंदा, एक की मौत, दूसरा गंभीर

Ranchi News: राजधानी रांची के रातू रोड में सिटी राइड बस की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई है. एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है. लोगों ने एनएच जाम कर दिया.

By Mithilesh Jha | June 2, 2024 2:37 PM
an image

टेबल ऑफ कंटेंट्स

Ranchi News|रातू (रांची), चंद्रशेखर उपाध्याय : झारखंड की राजधानी रांची में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि शव के साथ लोगों रोड को जाम कर दिया है. मृतक का नाम संगम सिंह बताया जा रहा है.

Ranchi News: हॉट लिप्स रेस्टोरेंट के पास हुई दुर्घटना

दुर्घटना रविवार (2 जून) को सुबह में हुई. बताया जा रहा है कि रातू थाना क्षेत्र के तिलता स्थित हॉट लिप्स रेस्टोरेंट के पास सिटी राइड बस ने एक बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. दुर्घटना में बाइक चला रहे व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया.

आक्रोशित लोगों ने शव के साथ एनएच को किया जाम

दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग शुरू कर दी. शव के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग 75 को जाम कर दिया है. रोड जाम करके लोगों ने जमकर हंगामा किया. सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई है.

पलामू के पांकी का रहने वाला था मृतक

बताया जा रहा है कि मृतक टाइल्स का मिस्त्री था और बाइक से साइट पर जा रहा था. इसी दौरान असंतुलित होकर गिर गया और सिटी राइड बस के चक्के से उसका सिर कुचल गया. कहा जा रहा है कि मृतक पलामू जिले के पांकी का रहने वाला था. उसकी उम्र 37-38 साल बताई जा रही है.

दुर्घटना में घायल बच्चे का स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा इलाज

दुर्घटना में घायल बच्चे को पास के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. वहां उसका उपचार चल रहा है. बच्चे को चोट तो आई है, लेकिन उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जाती है. पुलिस ने बाइक और बस दोनों को जब्त कर लिया है.

आक्रोशित लोग बस के मालिक को बुलाने की कर रहे मांग

आक्रोशित लोग मृतक को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं. ये लोग बस के मालिक को घटनास्थल पर बुलाने की भी मांग कर रहे हैं. उधर, पुलिस ने सिटी राइड बस के चालक को हिरासत में ले लिया है.

इसे भी पढ़ें

रांची में चैती छठ पूजा में अर्घ्य देने जा रहे 3 लोगों की सड़क हादसे में मौत, आधा दर्जन से अधिक घायल

झारखंड: सड़क हादसे में रांची के चार लोगों की मौत, तेज रफ्तार कार के उड़े परखच्चे

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version