रांची के रोहित ने बनाया इ-हेल्थ मॉनिटरिंग सिस्टम, कोरोना संक्रमितों के स्वास्थ्य पर रखेगा नजर

इससे संक्रमितों की वर्तमान परिस्थिति की जानकारी सीधे उनकी देखरेख कर रहे डॉक्टर तक पहुंच जायेगी. मरीज की मॉनिटरिंग के लिए ऐप डिजाइन किया है़ इस ऐप के माध्यम से डॉक्टर को प्लस रेट, ऑक्सीजन लेवल, शुगर लेवल आदि की जानकारी मिल जायेगी. इससे समय रहते डॉक्टर मरीज का बेहतर इलाज कर सकेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2021 12:46 PM
an image

Ranchi Corona News Update रांची : हटिया बिरसा नगर निवासी रोहित यादव इंडियन इनोवेशन चैलेंज डिजाइन कॉन्टेस्ट 2019 के फाइनल में अपनी जगह बनाने में सफल हुए हैं. रोहित ने कोरोना संक्रमितों की देखरेख के लिए ‘इ-हेल्थ मॉनिटरिंग सिस्टम’ तैयार किया है.

इससे संक्रमितों की वर्तमान परिस्थिति की जानकारी सीधे उनकी देखरेख कर रहे डॉक्टर तक पहुंच जायेगी. मरीज की मॉनिटरिंग के लिए ऐप डिजाइन किया है़ इस ऐप के माध्यम से डॉक्टर को प्लस रेट, ऑक्सीजन लेवल, शुगर लेवल आदि की जानकारी मिल जायेगी. इससे समय रहते डॉक्टर मरीज का बेहतर इलाज कर सकेंगे.

रोहित के इस आइडिया को देशभर के कॉलेज से पहुंचे आइडिया में बेहतर मानते हुए कॉन्टेस्ट के टॉप-30 में शामिल किया गया है. आइडिया वर्तमान में प्रोटोटाइप स्टेज पर है. नवंबर में होनेवाले फाइनल कॉन्टेस्ट में सफल होने पर इस ऐप के लिए सरकार बतौर स्टार्टअप फंडिंग करेगी. कॉन्टेस्ट का आयोजन एआइसीटीइ मिशन, माइ गवर्नमेंट और टेक्सेस इंस्ट्रूमेंट की ओर से आयोजित किया जा रहा है. इस कॉन्टेस्ट को आइआइएम बेंगलुरु होस्ट कर रहा है.

मेड बॉक्स और स्मार्ट वाच से मिलेगी जानकारी

रोहित ने बताया कि कोरोनाकाल में कई मरीज थे, जो समय पर दवा नहीं लेते थे. मरीजों की इस स्थिति को सुधारने के लिए उन्होंने ऐप के साथ-साथ मेड बॉक्स तैयार किया है़ इससे मरीज को रूटीन दवा लेने में मदद मिलेगी. इसके अलावा स्मार्ट वाॅच से मरीज खुद भी लगातार पल्स रेट, ऑक्सीजन लेवल आदि की जानकारी रख सकेंगे.

किट विवि का कर रहे नेतृत्व

इंडिया इनोवेशन चैलेंज डिजाइन कॉन्टेस्ट में रोहित कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (किट) भुवनेश्वर का नेतृत्व कर रहे हैं. इस आइडिया को सफल बनाने के लिए उनके साथ कॉलेज के अन्य पांच विद्यार्थी भी शामिल हैं. रोहित अभी इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के फाइनल इयर के छात्र हैं. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता की जानकारी 2019 में मिली. इसके बाद से विभिन्न आइडिया पर काम किया.

Posted By : Sameer Oraon

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version