पावर ग्रिड में डकैती के बाद जागा नगर निगम, आसपास के झुग्गी-झोपड़ियों पर चला बुलडोजर; डकैती मामले की जांच के लिए एसआइटी गठित
Ranchi News: नामकुम स्थित पावर ग्रिड में सोमवार की रात हुई लाखों की डकैती के बाद अब मामले की जांच के लिए एसआइटी गठित की गयी है. इधर डकैती के बाद कल बुधवार को नगर निगम की नींद खुली. नगर निगम की टीम ने कल लोवाडीह दुर्गा सोरेन चौक के समीप अवैध झुग्गी-झोपड़ियों पर बुलडोजर चलाया.
By Dipali Kumari | July 17, 2025 11:16 AM
Ranchi News | नामकुम, राजेश वर्मा: राजधानी रांची के नामकुम स्थित पावर ग्रिड में सोमवार की रात हुई लाखों की डकैती के बाद अब मामले की जांच के लिए एसआइटी गठित की गयी है. टीम में डीएसपी मुख्यालय प्रथम अमर कुमार पांडेय, नामकुम थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार, टाटीसिलवे थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रंजीत कुमार सिन्हा सहित नामकुम थाना के अन्य अफसरों को शामिल किया गया है. मालूम हो सोमवार की रात 20-25 हथियारबंद अपराधियों ने पावर ग्रिड के कर्मी व होमगार्ड जवानों को बंधक बनाकर 15.91 लाख के सामान लूट लिये थे.
डकैती के बाद जागा नगर निगम
इधर डकैती के बाद कल बुधवार को नगर निगम की नींद खुली. नगर निगम की टीम ने कल लोवाडीह दुर्गा सोरेन चौक के समीप अवैध झुग्गी-झोपड़ियों पर बुलडोजर चलाया. एसडीओ के निर्देश पर मजिस्ट्रेट राजू नायक व नामकुम पुलिस की संयुक्त टीम ने हाइटेंशन फैक्ट्री की दीवार से सटाकर बने झोपड़ीनुमा दुकान, मैदान व सड़क के किनारे अवैध कब्जा कर बने दुकानों को तोड़ दिया गया.
टीम ने बताया कि हाइटेंशन फैक्ट्री, मैदान व आवासीय परिसर के आसपास अड्डेबाजी की शिकायत लगातार मिल रही थी. अतिक्रमण हटाने का अभियान 20 जुलाई तक चलेगा. अवैध कब्जे को हटाने के क्रम में कई झोपड़ीनुमा दुकानों में स्मार्ट मीटर लगा पाया गया. टीम के लोगों ने बताया कि यह जांच का विषय है कि जब दुकान अवैध रूप से संचालित है तो दुकानों में स्मार्ट मीटर कैसे लगा.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।