Ranchi News: ट्रैफिक अलर्ट! 10 जुलाई को इस रूट पर नहीं चलेंगे ऑटो, सुबह 8 बजे से वाहनों की नो एंट्री

Ranchi News: रांची स्थित रेडिशन ब्लू होटल में 10 जुलाई को पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है. इसके मद्देनजर 10 जुलाई की सुबह 8 बजे से राजधानी के कई प्रमुख मार्गों का वाहनों का आवागमन बाधित रहेगा. वहीं विभिन्न मार्गों पर रूट डायवर्ट किया गया है.

By Dipali Kumari | July 8, 2025 10:54 AM
an image

Ranchi News: राजधानी रांची के ट्रैफिक व्यवस्था में 10 जुलाई को बड़ा बदलाव किया गया है. 10 जुलाई की सुबह 8 बजे से राजधानी के कई प्रमुख मार्गों का वाहनों का आवागमन बाधित रहेगा. वहीं विभिन्न मार्गों पर रूट डायवर्ट किया गया है. रांची स्थित रेडिशन ब्लू होटल में 10 जुलाई को पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है. इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कई राज्यों के मुख्यमंत्री और कई वीवीआइपी शामिल होंगे.

सुबह 8 बजे से ऑटो की नो एंट्री

ट्रैफिक व्यवस्था में हुए बदलाव के मद्देनजर 10 जुलाई की सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक और फिर दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक बिरसा चौक से सुजाता चौक के बीच ऑटो का परिचालन बंद रहेगा. इसके अलावा सुबह 6 बजे से रात के 10 बजे तक रांची शहर में बड़े मालवाहक वाहनों की नौ एंट्री रहेगी. वहीं बिग बाजार चौक से कडरू ब्रिज के नीचे तक सभी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

ट्रैफिक व्यवस्था में हुए बड़े बदलाव

  • 10 जुलाई को सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक बिरसा चौक से सुजाता चौक तक ऑटो का प्रदेश और परिचालन बंद रहेगा.
  • 10 जुलाई को सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक बड़े मालवाहक वाहनों का रांची शहर में प्रवेश एवं परिचालन वर्जित रहेगा.
  • 10 जुलाई को सुबह 8 बजे से दिन के 11 बजे तक तथा शाम 4 बजे से रात 7 बजे तक छोटे मालवाहक वाहनों का भी शहर में प्रवेश एवं परिचालन वर्जित रहेगा.
  • 10 जुलाई को बिग बाजार चौक से कडरू ब्रिज के नीचे चौक तक (कार्यक्रम में भाग लेने वाले वाहनों को छोड़कर। सभी प्रकार के वाहनों का प्रदेश एवं परिचालन वर्जित रहेगा.

इसे भी पढ़ें

दुस्साहस! रांची में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, ASI ने दर्ज कराया केस

Gumla News: पुरानी रंजिश में हुई व्यवसायी विनोद अग्रवाल की हत्या, 3 अपराधी गिरफ्तार

Jharkhand News: वित्त मंत्री आज विभागीय सचिवों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक, इस विषय पर होगी चर्चा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version