रांची एयरपोर्ट जाना है तो, अभी निकलें घर से, 3 बजे के बाद इन रास्तों पर वाहनों का प्रवेश वर्जित

Ranchi News : राजधानी रांची में अपराह्न 3 बजे से मॉक ड्रिल शुरू होगा, जो कि रात 7 बजे तक चलेगा. मॉक ड्रिल को लेकर राजधानी रांची के यातायात व्यवस्था में भी बड़ा बदलाव किया गया है. अपराह्न 3 बजे से रात 7 बजे तक शहर के विभिन्न क्षेत्रों में वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहेगा. इसके अलावा एयरपोर्ट जाने वालों के लिए खास आदेश जारी किया गया है.

By Dipali Kumari | May 7, 2025 2:39 PM
an image

Ranchi News : गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार आज बुधवार को राजधानी रांची में मॉक ड्रिल किया जायेगा. अपराह्न 3 बजे से मॉक ड्रिल शुरू होगा, जो कि रात 7 बजे तक चलेगा. मॉक ड्रिल को लेकर राजधानी रांची के यातायात व्यवस्था में भी बड़ा बदलाव किया गया है. अपराह्न 3 बजे से रात 7 बजे तक शहर के विभिन्न क्षेत्रों में वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहेगा. इसके अलावा एयरपोर्ट जाने वालों के लिए खास आदेश जारी किया गया है.

इन मार्गों पर वाहनों का प्रवेश वर्जित

जारी आदेश के अनुसार ए जी मोड़ से बिग बाजार के बीच और कुसाई चौक से बिग बाजार के बीच सभी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहेगा. इसके अलावा एयरपोर्ट जाने वाले लोगों से खास अपील की गयी है कि वे 3 बजे से पहले एयरपोर्ट पहुंच जायें. 3 बजे के बाद एयरपोर्ट जाने वाले अधिकतर मार्गों पर वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

यातायात व्यवस्था में हुए बदलाव

  • एचइसी गेट से मेन रोड जाने वाले लोग एचइसी, अरगोड़ा, हरमू बाईपास रोड होते हुए अपने गंतव्य पर जा सकते हैं.
  • बिरसा चौक से कांटाटोली चौक जाने वाले लोग डोरंडा मोड़ से दाहिना लेकर सदाबहार चौक से अपने गंतव्य पर जा सकते हैं.
  • मेन रोड और कांटाटोली की ओर से बिरसा चौक जाने वाले लोग बिग बाजार से दाहिना लेकर होटल रेडिसन ब्लू होते हुए कडरू, अरगोड़ा चौक से अपने गंतव्य पर जा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें

झारखंड के 3 लाख कर्मचारियों-पेंशनरों की होगी बल्ले-बल्ले, सीएम हेमंत सोरेन दे सकते हैं महंगाई भत्ता का तोहफा

ऑपरेशन ‘सिंदूर’ पर पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा का बड़ा बयान, “आतंकियों का नहीं होता कोई धर्म और जात”

Birth Certificate Scam: झारखंड के इस प्रखंड में जन्म प्रमाण पत्र घोटाला, 4281 बर्थ सर्टिफिकेट रद्द, 5 गिरफ्तार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version