: 16 उम्मीदवार चुनाव मैदान मेंसंवाददातारांची. सीएनआई रांची पेरिस के काउंसलर का चुनाव छह जुलाई को होगा. संत पॉल्स कैथेड्रल के पेरिस प्रिस्ट रेव्ह एस डेविड की देखरेख में चुनाव होगा. रेव्ह एस डेविड ने बताया कि रांची पेरिस के काउंसलर के पांच पदों के लिए 16 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है. रविवार को सुबह छह बजे आराधना होगी. इसके बाद सुबह 8: 30 बजे से अपराह्न चार बजे तक मतदान होगा. मतदान स्थल संत पॉल्स कैथेड्रल परिसर में होगा. शाम 5: 30 बजे से मतगणना शुरू होगी और उसी दिन परिणाम घोषित कर दिया जायेगा. चुनाव में रांची पेरिस के विभिन्न टोलों और मोहल्लों से कुल 2985 मतदाता मतदान करेंगे. उम्मीदवार, जो चुनाव मैदान में हैं . सुमन तिग्गा, राजकुमार नागवंशी, ओमेगा राय, मनीष दादेल, अरुणिमा टोप्पो, दिलीप मालवा, हितेश पन्ना, विनोद स्ररूप खलखो, मदगली बोदरा, नियारेन जुनूल नाग, आइजक रक्षित, निकोदिम मरांडी, आशीष समद, मनोनीत सोके, रीना तिग्गा, सिंधू तिर्की.
संबंधित खबर
और खबरें