रांची. दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्यालय गार्डन रीच, कोलकाता में 69वें रेलवे सप्ताह पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया. महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने रांची रेल मंडल को जोनल स्तर का कई पुरस्कार प्रदान किया. डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा की उपस्थिति में रांची रेल मंडल को जोनल स्तर का पंकच्युलिटी शील्ड मिला. जिसे वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्रेया सिंह ने ग्रहण किया. रांची स्टेशन को बोकारो स्टील सिटी स्टेशन के साथ संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ रखरखाव वाला स्टेशन का शील्ड वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह मुख्य जनसंपर्क अधिकारी निशांत कुमार ने प्राप्त किया. ट्रैकशन डिस्ट्रीब्यूशन शील्ड वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (ट्रैकशन) आनंद लॉरेंस ने एवं हटिया कोचिंग डिपो को बेस्ट कोचिंग डिपो शील्ड वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता बलराम प्रसाद साहू ने, सेफ्टी शील्ड वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी एन श्रीनिवासन ने, राजभाषा शील्ड वरिष्ठ मंडल राजभाषा अधिकारी सुनील कुमार सिन्हा ने एवं टेलिकम्युनिकेशन एफिशिएंसी शील्ड मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार अभियंता शिशुपाल कुमार ने ग्रहण किया.
संबंधित खबर
और खबरें