रिम्स के अमृत फार्मेसी में पेस मेकर की कीमत देश के कई बड़े संस्थानों से अधिक, अधिक रेट पर दिया गया कॉन्ट्रैक्ट

रिम्स के हृदय विभाग, न्यूरो सर्जरी विभाग व हड्डी विभाग में 80 फीसदी मरीजों का इलाज ‘आयुष्मान भारत योजना’ के जरिये होता है. इसके लिए अमृत फार्मेसी से रिम्स ने रेट कॉन्ट्रैक्ट किया है.

By Rajiv Pandey | August 18, 2024 9:04 AM
an image

रांची : रिम्स स्थित अमृत फार्मेसी में पेस मेकर सहित अन्य इंप्लांट की कीमत देश के बड़े सरकारी संस्थानों से अधिक है. ‘आयुष्मान भारत योजना’ के तहत मरीजों को लगाये जानेवाले इंप्लांट की कीमत 40 फीसदी तक अधिक है. यहां सिंगल चेंबर के जिस पेस मेकर की कीमत 60,000 से 70,000 रुपये है, उसकी कीमत एम्स सहित अन्य संस्थानों में 40,000 रुपये है. डबल चेंबर के जिस पेस मेकर की कीमत 90,000 रुपये तक है, अमृत फार्मेसी में उसकी कीमत 1.10 लाख रुपये है.

रिम्स के इन विभागों में 80 फीसदी मरीजों का इलाज आयुष्मान याजना से

बता दें कि रिम्स के हृदय विभाग, न्यूरो सर्जरी विभाग व हड्डी विभाग में 80 फीसदी मरीजों का इलाज ‘आयुष्मान भारत योजना’ के जरिये होता है. इसके लिए अमृत फार्मेसी से रिम्स ने रेट कॉन्ट्रैक्ट किया है. इसकी कीमत मरीज को नहीं चुकानी पड़ती है, लेकिन बीमा कंपनी को ज्यादा भुगतान करना पड़ता है. इससे मरीज को यह नुकसान है कि उसकी बीमा राशि ज्यादा खर्च हो जाती है. इधर सप्लायर अधिक कीमत पर रेट कॉन्ट्रैक्ट होने की वजह रिम्स द्वारा देरी से पैसे का भुगतान होना बताते हैं.

Also Read: रिम्स ले जाने के लिए नहीं पहुंचा वेंटिलेटर एंबुलेंस, मरीज की मौत

सामान्य मरीजों के लिए रेट कॉन्ट्रैक्ट नहीं

रिम्स में आयुष्मान भारत योजना के लिए ही अमृत फार्मेसी से रेट कॉन्ट्रैक्ट किया गया है. सामान्य मरीजों के लिए यह सुविधा नहीं है. ऐसे में सामान्य मरीजों को इसका लाभ नहीं मिलता है. वहीं, एंजियोग्राफी के सामान आयुष्मान और सामान्य दोनों ही तरह के मरीजों को उपलब्ध नहीं कराये जा रहे हैं.

अमृत फार्मेसी द्वारा अधिक दर पर रेट कॉन्ट्रैक्ट करने की जानकारी है. इसमें शीघ्र बदलाव किया जायेगा. एजेंसी के अधिकारियों को देश के बड़े संस्थान और रिम्स की वर्तमान दर की तुलनात्मक रिपोर्ट देने को कहा गया है. अगर रेट में अंतर आया, तो पैसा का भुगतान नहीं किया जायेगा. नये सिरे से रेट कॉन्ट्रैक्ट की प्रक्रिया चल रही है.

डॉ राजकुमार, रिम्स निदेशक
संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version