रांची : रिम्स के नियोनेटोलॉजी विभाग में भर्ती असहाय नवजात को माता-पिता का सहारा मिलने की उम्मीद जगी है. प्रभात खबर में खबर छपने और पुलिस के प्रयास से नवजात के पिता से संपर्क हुआ है. नवजात के पिता ने डॉक्टर को फोन पर आश्वासन दिया है कि वह शनिवार को रिम्स आयेंगे. बताया जाता है कि रिम्स में भर्ती प्री-मैच्योर नवजात की स्थिति पहले से खराब हो गयी है. बच्चे को वेंटिलेटर पर रख कर इलाज किया जा रहा है. विभागाध्यक्ष डॉ राजीव मिश्रा ने बताया कि बच्चे का वजन घट कर एक किलो रह गया है. इसलिए जीवन रक्षक उपकरण पर रखा गया है. बच्चे को बचाने का प्रयास किया जा रहा है. पिता से फोन पर बात हुई है. उन्होंने 13 जनवरी को आने की बात कही. गौरतलब है कि 28 दिसंबर को रिम्स में बच्चे को भर्ती कराया गया था. भर्ती कराने के बाद माता-पिता बच्चे को छोड़ कर चले गये. इससे संबंधित खबर प्रभात खबर में 11 जनवरी को छपी थी.
संबंधित खबर
और खबरें