रिम्स का सर्वर डाउन, 2 घंटे से नहीं कट रही पर्ची, मरीज परेशान

RIMS Server Down: मरीज परेशान हैं. सर्वर डाउन होने की वजह से पर्ची नहीं कट रही है. मरीज डॉक्टर के पास नहीं जा पा रहे हैं.

By Mithilesh Jha | February 23, 2024 12:43 PM
an image

RIMS Server Down: झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) का सर्वर डाउन हो गया है. सोमवार (19 फरवरी) को करीब डेढ़-दो घंटे से सारा ऑनलाइन काम ठप हो है. मरीज परेशान हैं. सर्वर डाउन होने की वजह से पर्ची नहीं कट रही है.

दिल्ली से ऑपरेट होता है सर्वर

मरीज डॉक्टर के पास नहीं जा पा रहे हैं. रिम्स बताया जा रहा है रांची स्थित सबसे बड़े सरकारी अस्पताल का सर्वर दिल्ली से ऑपरेट होता है. जब तक सर्वर ठीक नहीं हो जाता, तब तक मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ेगी.

Also Read : रांची : रिम्स के सीसीयू भवन निर्माण में पेड़ बन रहे बाधा, प्रबंधन ने वन विभाग से पेड़ काटने के लिए मांगी अनुमति

रिम्स में इलाज कराने बिहार, बंगाल और ओडिशा से भी आते हैं मरीज

रिम्स में झारखंड के अलग-अलग हिस्से से मरीज इलाज कराने के लिए हर दिन आते हैं. पड़ोसी राज्यों बिहार, बंगाल और ओडिशा से भी बड़ी संख्या में लोग यहां आते हैं. अस्पताल में पर्ची के लिए बने काउंटर पर लंबी-लंबी कतारें लग गईं हैं.

मरीज कर रहे मैनुअल पर्ची बनाने की मांग

लाइन में खड़े मरीज मांग कर रहे हैं कि अगर सर्वर ठीक होने में ज्यादा समय लगेगा, तो मैनुअल पर्ची काटने की व्यवव्था की जाए, ताकि मरीज कम से कम अपना इलाज करवा सकें. लेकिन, कर्मचारियों का कहना है कि रजिस्ट्रेशन के लिए जो पैसे लगते हैं, उसका हिसाब रखने में दिक्कत होगी. ऑनलाइन पर्ची कटने से इंट्री हो जाती है, जिससे हिसाब रखने में कोई परेशानी नहीं होती.

Also Read : रिम्स के नये निदेशक ओपीडी में परामर्श देंगे, चिह्नित मरीजों की करेंगे ब्रेन सर्जरी

रिम्स के लगभग सभी विभागों में टिकट पर्ची काउंटर पर लोगों की भीड़ लगी है. कुछ लोग समय काटने के लिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं. वहीं, दूर-दराज के इलाकों से आने वाले मरीजों की परेशानी यह है कि अगर जल्द सर्वर ठीक नहीं हुआ, तो घर लौटने में भी उन्हें दिक्कत होगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version