रांची के सदर अंचल अधिकारी मुंशी राम रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, एसीबी ने किया ट्रैप
Ranchi Sadar CO Munshi Ram Arrest Taking Bribe: रांची सदर के अंचल अधिकारी मुंशी राम को एंटी करप्शन ब्यूरो ने रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. जानें पूरा मामला.
By Mithilesh Jha | January 2, 2025 5:04 PM
Ranchi Sadar CO Munshi Ram Arrest: एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) रांची ने रांची सदर के अंचल अधिकारी मुंशी राम को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. जमीन से जुड़े किसी मामले में उन्होंने रिश्वत की मांग की थी. पार्टी रिश्वत देने को तैयार नहीं था. जब अंचल अधिकारी ने बिना रिश्वत लिए काम करने से मना कर दिया, तो शिकायतकर्ता ने एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) में लिखित शिकायत की. एसीबी ने शिकायत की जांच की और उसे सही पाया. इसके बाद मुंशी राम की गिरफ्तारी के लिए एसीबी के अधिकारियों ने जाल बिछाया और गुरुवार को उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
मुंशी राम को अपने साथ ले गई एसीबी की टीम
रिश्वत के पैसे के साथ अंचल अधिकारी को गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम उन्हें अपने साथ ले गई. एसीबी मुख्यालय में सीओ मुंशी राम से पूछताछ जारी है. समाचार लिखे जाने तक एसीबी ने यह नहीं बताया है कि सीओ मुंशी राम के पास से कितने रुपए बरामद हुए हैं.
जमीन संबंधी काम के बदले में रिश्वत ले रहे थे सीओ मुंशी राम
एसीबी से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि एसीबी को रांची सदर सीओ मुंशी राम के खिलाफ शिकायत मिली थी कि जमीन से संबंधित किसी काम के बदले में उन्होंने रिश्वत की मांग की थी. एसीबी ने संबंधित व्यक्ति की मदद से मुंशी राम को गिरफ्तार कर लिया.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।