Ranchi: मरीजों के पैसे बचाने के मामले में देश का नंबर 1 अस्पताल बना सदर हॉस्पिटल, जानें कैसे

Ranchi Sadar Hospital: रांची सदर अस्पताल आयुष्मान भारत योजना के क्रियान्वयन में पूरे देश में नंबर वन बना है. अस्पताल ने महज 3 महीने के अंदर 12 करोड़ रुपये का क्लेम दर्ज कराया है. इस मॉडल से न केवल मरीजों, बल्कि अस्पताल और वहां के कर्मचारियों को भी लाभ मिल रहा है.

By Rupali Das | July 24, 2025 8:22 AM
an image

Ranchi Sadar Hospital | बिपिन सिंह, रांची: रांची के सदर अस्पताल ने एक बार फिर से अपनी उपलब्धियों को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है. जानकारी के अनुसार, आयुष्मान भारत – मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के सफल क्रियान्वयन में सदर अस्पताल पूरे देश भर में पहले स्थान पर रहा है. इस अस्पताल ने आयुष्मान भारत योजना का सर्वाधिक लाभ मरीजों को दिलाया है. इससे हॉस्पिटल को कमाई भी हो रही है.

115 करोड़ का क्लेम दर्ज कराया

बता दें कि आयुष्मान के तहत मिलने वाले हेल्थ इंश्योरेंस कवर के तहत 2,02,859 मरीजों ने अपना उपचार कराया है. वहीं, अस्पताल ने कुल 115 करोड़ रुपए से अधिक राशि का क्लेम (प्री ऑथ) कराकर कमाई भी अर्जित की है. इसका मतलब है कि अगर मरीजों के अंतिम दावों का भी इसी अनुरूप निपटारा कर दिया जाए, तो मरीज बीमारियों पर अपनी जेब से 115 करोड़ से ज्यादा राशि को बचा पाने में कामयाब रहे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

अस्पताल ने की 32 करोड़ की कमाई

मालूम हो कि सदर अस्पताल ने वित्तीय वर्ष 2024-2025 के दौरान महज तीन महीनों में ही 12 करोड़ रुपए का क्लेम दर्ज कराया है. हालांकि, वित्तीय वर्ष 2023-2024 के दौरान भी रांची सदर अस्पताल ने अकेले 51,968 मरीजों का इलाज कर एक बड़ी उपलब्धि दर्ज की थी. इस दौरान अस्पताल ने अकेले 32 करोड़ की कमाई अर्जित किया है.

अपनी इन्हीं उपलब्धियों को लेकर सदर अस्पताल ने देश भर के मेडिकल कॉलेज व अस्पतालों में 2019 में राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया था. 23 सितंबर 2018 को रांची से ही पीएम मोदी ने विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत की शुरुआत की थी.

क्या हो रहा फायदा

क्लेम के इन पैसों से न केवल सदर अस्पताल बल्कि इससे निचले क्रम के अस्पतालों का भी कायाकल्प हुआ है. वहां न केवल आयुष्मान फंड से विशेषज्ञ चिकित्सकों से उपचार में परामर्श मिल रहा है. बल्कि ओटी में सर्जरी तक की सुविधा मिल रही है. इन्सेंटिव के इन पैसों का उपयोग वहां आधारभूत संरचना को विकसित करने के साथ ही उपकरणों और दवाईयों की खरीद पर किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के झारखंड दौरे से पहले चाक-चौबंद रहेगी सुरक्षा व्यवस्था, मुख्य सचिव का अफसरों को निर्देश

किसे मिल रहा लाभ

आयुष्मान का ऐसा मॉडल बनाया गया है कि इससे योजना के तहत सूचीबद्ध अस्पतालों के स्वीपर से लेकर पैरा मेडिकल स्टॉफ और डॉक्टर तक को कुछ न कुछ इन्सेंटिव प्राप्त हो रहा है. आय का लाभ पूरी टीम को मिल रहा है. इसका नतीजा कि सभी की रूचि रहने से आयुष्मान के सबसे ज्यादा केस (प्री ऑथ) और भुगतान रांची सदर अस्पताल में ब्लॉक हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें : राष्ट्रपति के देवघर दौरे की तैयारियां जोरों पर, दीक्षांत समारोह में दिखाया जायेगा एम्स की सफलता का सफर

यह भी पढ़ें : देवघर में श्रावणी मेला के बीच राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियां तेज, वरीय अधिकारियों ने किया निरीक्षण

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version