Accident in Ranchi | नामकुम, राजेश वर्मा: राजधानी रांची के नामकुम में बालू लदे टर्बो ने थाना प्रभारी की गाड़ी को टक्कर मार दी. हादसे में थाना प्रभारी और बॉडीगार्ड घायल हो गये. घटना के समय नामकुम थाना प्रभारी क्षेत्र भ्रमण के लिए निकले थे. जानकारी के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे के बाद पुलिस की गाड़ी (बोलेरो) और टर्बो दोनों पलट गयी. वहीं, दुर्घटना में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार और उनके बॉडीगार्ड अमित कुमार चोटिल हो गये.
घायलों को अस्पताल ले जाया गया
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बोलेरो से निकाला और सिदरौल स्थित कलावती अस्पताल में भर्ती कराया. यहां प्राथमिक उपचार करवाने के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए आर्किड अस्पताल ले जाया गया. थाना प्रभारी के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आयी हैं.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
एयरबैग खुलने के कारण चालक सुरक्षित
बताया जा रहा है कि थाना प्रभारी को सिर में कई टांके दिए गए हैं. वहीं, उनके बॉडीगार्ड को भी सिर और नाक में चोट लगी है. हालांकि, हादसे में बोलेरो चला रहे निजी चालक विजय एयरबैग खुल जाने की वजह से सुरक्षित है. घटना शनिवार शाम करीब 7:30 बजे पलाण्डू मिशनरी स्कूल के पास की है.
अनियंत्रित होकर टकराया टर्बो
हादसे को लेकर चालक ने बताया कि थाना प्रभारी ने क्षेत्र का दौरा करने की बात कही, जिसके बाद तीनों निकले. दुर्घटना के समय आगे की सीट पर बॉडीगार्ड अमित और पीछे सीट पर थाना प्रभारी बैठे थे. बारिश की वजह से गाड़ी की रफ्तार धीमी थी. इस बीच पलाण्डू के पास रांची की ओर से आ रहा बालू लदा टर्बो अचानक अनियंत्रित होकर दूसरी ओर आ गया. टर्बो के पीछे चक्के से बोलेरो में जोरदार टक्कर हुई, जिसके बाद दोनों गाड़ी पलट गई.
इसे भी पढ़ें Monsoon Tracker: बांग्लादेश और बंगाल के तटवर्ती इलाकों में बना लो प्रेशर एरिया, झारखंड में होगी भारी बारिश
डीएसपी मुख्यालय प्रथम पहुंचे अस्पताल
घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी मुख्यालय प्रथम अमर कुमार पांडेय कलावती अस्पताल और घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने डॉक्टरों से थाना प्रभारी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. इसके बाद वरीय अधिकारियों से बात कर घायलों को बेहतर इलाज के लिए ऑर्किड अस्पताल ले गये. डीएसपी की गाड़ी स्कॉट करते हुए दोनों को अस्पताल लेकर गई.
वहीं, जानकारी मिलते ही खरसीदाग ओपी प्रभारी भवेश कुमार, नामकुम थाना के अन्य पदाधिकारी और कर्मी सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग अस्पताल पहुंचे. सभी ने थाना प्रभारी और बॉडीगार्ड का हाल जाना. वरीय पुलिस अधीक्षक ने भी ऑर्किड अस्पताल जाकर उनका हाल-चाल जाना. बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त टर्बो में एनजीटी की रोक के बावजूद बालू आ रहा था. अब जांच का विषय है कि टर्बो में लदे बालू का चालान है या नहीं.
इसे भी पढ़ें झारखंड पर मेहरबान मानसून, अब तक 306.5 मिलीमीटर हुई बारिश, सामान्य से 80 प्रतिशत ज्यादा
नामकुम में बस और ट्रक के बीच टक्कर
इधर, दूसरी घटना नामकुम थाना के समीप आचार्यकुलम स्कूल के सामने हुईं जहां रांची की ओर आ रही तेज रफ्तार शाहिद बस ने 709 ट्रक में टक्कर मार दी. टक्कर में दोनों वाहन के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. जबकि ट्रक का चालक केबिन में फंस गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने चालक को बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है.
इसे भी पढ़ें
29 जून 2025 को आपको कितने में मिलने वाला है 14.2 किलो का एलपीजी गैस सिलेंडर, यहां देखें कीमत
झारखंड के 17 जिलों में आज होगी भारी से बहुत भारी बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
Ranchi News : वसुंधरा अपार्टमेंट हेसाग में सावन मिलन समारोह