Ranchi School Closed: 19 जून को बंद रहेंगे रांची के सभी स्कूल, भारी से अत्यधिक भारी बारिश को लेकर डीसी ने जारी किया आदेश
Ranchi School Closed: भारी से अत्यधिक भारी बारिश (Heavy To Extremely Heavy Rain) को देखते हुए 19 जून को रांची के सभी स्कूल बंद रहेंगे. केजी से 12वीं तक के स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. रांची के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने स्कूली छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए इस बाबत आदेश जारी कर दिया है.
By Guru Swarup Mishra | June 18, 2025 4:33 PM
Ranchi School Closed: रांची-भारी से अत्यधिक भारी बारिश (Heavy To Extremely Heavy Rain) की आशंका के मद्देनजर स्कूली छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए 19 जून को रांची के सभी स्कूल बंद रहेंगे. केजी से 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे. रांची के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है.
सभी कोटि के स्कूलों को बंद रखने का आदेश
रांची जिले में संचालित सभी कोटि के सरकारी/गैर सरकारी सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी विद्यालयों में KG से 12वीं तक के स्कूलों को 19 जून को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है.
मौसम केंद्र की आशंका को लेकर आदेश जारी
भारत मौसम विज्ञान विभाग, भारत मौसम विज्ञान केन्द्र झारखंड, रांची की विशेष बुलेटिन में 19.06.2025 को भारी बारिश के परिप्रेक्ष्य में रेड जोन की श्रेणी में रांची जिले को चिन्हित करते हुए भारी बारिश की आशंका व्यक्त की गयी है. इसके आलोक में रांची जिला प्रशासन द्वारा स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है.
आदेश का पालन नहीं करने पर होंगे जिम्मेदार-डीसी
आदेश का अनुपालन नहीं किए जाने पर संबंधित विद्यालय/संस्थान आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की सुसंगत धारा के तहत उत्तरदायी होंगे. रांची के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री द्वारा जिले के सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, अवर विद्यालय निरीक्षक, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रधानाध्यापक सह निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी, सभी कोटि के विद्यालय के प्राचार्य/प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक/संबंधित शिक्षक-शिक्षिका/संबंधित विद्यालय प्रधान एवं गैर सरकारी सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) प्रारंभिक/माध्यमिक एवं +2 उच्च विद्यालय/सचिव/प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक को आदेश पालन के लिए आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।