रांची स्मार्ट सिटी की जमीन की म्यूटेशन प्रक्रिया जल्द होगी शुरू, जिला प्रशासन को मिला पत्र

Ranchi Smart City: रांची स्मार्ट सिटी के जमीन हस्तांतरण और म्यूटेशन की प्रक्रिया जल्द ही शुरु होने वाली है. इससे संबंधित बैठक के फैसले की प्रोसिडिंग नामकुम सीओ के पास भेजी गयी है. जमीन का म्यूटेशन पहले एचईसी के नाम पर होगा. इसे लेकर जिला प्रशासन को पत्र मिला है.

By Rupali Das | July 19, 2025 1:18 PM
an image

Ranchi Smart City: राजधानी रांची में बने स्मार्ट सिटी के जमीन की म्यूटेशन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी. जानकारी के अनुसार, 17 जून को रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन लिमिटेड को भूमि हस्तांतरण व म्यूटेशन के मुद्दे पर मुख्य सचिव अलका तिवारी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई थी. इस बैठक में लिये गये फैसले की प्रोसिडिंग को सीओ नामकुम के पास भेजा गया है.

किस मुद्दे पर हुआ विचार-विमर्श

बताया जा रहा है कि बैठक में एरिया बेस्ड डेवलपमेंट (एबीडी) क्षेत्र की 618.92 एकड़ भूमि, 25 विस्थापित परिवारों के पुनर्वास तथा एचईसी लिमिटेड से लंबित 9.22 एकड़ और 28.16 एकड़ भूमि के हस्तांतरण से जुड़ी समस्याओं पर गहन विचार-विमर्श किया गया था.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

म्यूटेशन पहले एचईसी के नाम होगा

मालूम हो कि रांची स्मार्ट सिटी के एरिया बेस्ड डेवलपमेंट क्षेत्र (एबीडी) के 618.92 एकड़ भूमि के दाखिल-खारिज के संबंध में उपायुक्त द्वारा बताया गया था कि 618.92 एकड़ भूमि के अंतर्गत रैयती भूमि को छोड़ कर सभी प्रकार की भूमि का अब तक लगान तय नहीं हुआ है. जमीन का म्यूटेशन पहले एचईसी के नाम पर होगा.

यह भी पढ़ें Shravani Mela: श्रावणी मेला में शिवभक्तों की गूंज, बाबा मंदिर का पट खुलते ही शुरू हुआ जलार्पण

जिला प्रशासन को मिला पत्र

वहीं, लगान निर्धारण के लिए स्मार्ट सिटी की ओर से जिला प्रशासन को पत्र प्राप्त हो चुका है. रैयती भूमि के दाखिल-खारिज के लिए म्यूटेशन पोर्टल पर एचईसी लिमिटेड का नाम दर्ज करते हुए रांची जिला प्रशासन द्वारा दाखिल-खारिज की प्रक्रिया जल्द शुरू की जायेगी.

यह भी पढ़ें राष्ट्रपति के देवघर दौरे की तैयारियां जोरों पर, दीक्षांत समारोह में दिखाया जायेगा एम्स की सफलता का सफर

यह भी पढ़ें देवघर में यात्रियों की बढ़ती भीड़ के लिए रेलवे का बड़ा फैसला, एर्नाकुलम-पटना के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

यह भी पढ़ें Shravani Mela: झारखंड के इस प्राचीन शिवालय में राजा विक्रमादित्य करते थे भोलेनाथ की आराधना

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version