Ranchi News : सिद्धार्थ अग्रवाल बने शहर के टॉपर, देश में 373वां रैंक

नीट यूजी की परीक्षा में रांची के स्टूडेंट्स ने बेहतर प्रदर्शन किया है.

By MUNNA KUMAR SINGH | June 15, 2025 1:40 AM
an image

रांची के 150 से ज्यादा स्टूडेंट्स को मिले 500 से ज्यादा अंक

रांची.

रांची के टॉप रैंकर्स

अर्चित अयन : एआइआर 835

करण सिंह : एआइआर 1238मोहम्मद औवेस रजा : एआइआर 1619

पिता दीपक सिडाना पढ़ाई को लेकर कभी दबाव नहीं दिये : स्पर्श

टॉपर टिप्स : निरंतर पढ़ाई करें, अपने डाउट को क्लियर करें और प्रैक्टिस करते रहे

मॉक टेस्ट में कम अंक आने पर पिता डॉ प्रशांत मोटिवेट करते थे : रनक

रनक नीट यूजी की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 847 व 609 अंक प्राप्त किये हैं. उनके पिता डॉ प्रशांत कुमार मंदिलवार व मां डॉ विनीता कुमारी दोनों डॉक्टर हैं. रनक ने बताया कि मां-पिता को लोगों की मदद करते देखते थे, तब से ही डॉक्टर बनने की इच्छा जगी. 11वीं से ही तैयारी करते रहे, बायोलॉजी पर ज्यादा ध्यान दिये. रोज छह से सात घंटे सेल्फ स्टडी करते थे. परीक्षा के पहले तीन माह में लगभग 130 मॉक टेस्ट दिये. उन्होंने बताया कि पिताजी काफी सहयोग किये हैं. अपने व्यस्त शेड्यूल से समय निकालकर स्कूल लेकर जाते, कोचिंग तक छोड़ते थे. मॉक टेस्ट में कम अंक आने पर मोटिवेट करते थे. वह कहते थे खुद से तुलना करना चाहिए दूसरा से तुलना न करें.

टॉपर टिप्स : निरंतर पढ़ाई करें, प्रैक्टिस करें. शिक्षकों के मार्गदशन पर ध्यान दें.

मेरे पिता डॉ अशोक कभी निराश नहीं होने दिये : सिद्धार्थ

टॉपर टिप्स : क्लास न छोड़ें, लगातार पढ़ाई करें, पिछले कुछ वर्षों के प्रश्नों को हल कर लें, पैटर्न को समझें.

पिता डॉ प्रशांत समय निकाल कर पढ़ाते हैं : अर्चित

अर्चित अयन नीट यूजी की परीक्षा में 835 व 609 अंक प्राप्त किये हैं. उनके पिता डॉ प्रशांत जयसवाल और मां डॉ अल्का जयसवाल दोनों डॉक्टर हैं. अर्चित ने बताया कि मां- पिताजी को लोगों की सेवा करते देखते थे, लोग परेशानी लेकर आते थे और खुश हो कर जाते थे. तब ही सोचे थे मेडिकल की तैयारी करेंगे. नीट के लिए एनसीइआरटी पर फोकस किये. आखरी दो माह में लगभग 100 मॉक टेस्ट दिये. सात से आठ घंटे सेल्फ स्टडी करते थे. उन्होंने बताया कि पिताजी ने हमेशा गाइड किया. गलती करने पर डांटने के बजाय समझाते थे. बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करते रहे. ज्यादा से ज्यादा समय देते हैं. समय निकल कर पढ़ाते भी हैं.

टॉपर टिप्स : लगातार पढ़ाई करें. टेस्ट में कम अंक आने पर निराश न हों.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version