Ranchi Traffic Alert: राष्ट्रपति आगमन को लेकर आज और कल इन जगहों पर नहीं चलेंगे ऑटो-टोटो, निजी वाहनों के लिए रूट डायवर्ट
Ranchi Traffic Diverted: राष्ट्रपति आगमन को लेकर राजधानी रांची के ट्रैफिक व्यवस्था में दो दिनों के लिए बड़े बदलाव किये गये हैं. आज और कल रांची के कई रूट पर ऑटो का परिचालन बाधित रहेगा. इसके अलावा निजी वाहनों के लिए रूट डायवर्ट किया गया है. यहां देखिए बदले यातायात व्यवस्था की पूरी लिस्ट.
By Dipali Kumari | July 31, 2025 7:57 AM
Ranchi Traffic Alert: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय झारखंड दौरे पर आज रांची आ रही हैं. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर राजधानी के ट्रैफिक व्यवस्था में बड़े बदलाव किये गए हैं. आज 31 जुलाई और कल 1 अगस्त दो दिनों के लिए ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. इस दौरान 76 स्थानों पर बाइलेन बंद कर दिया गया है. इसके अलावा कुछ घंटों के लिए निर्धारित रूट पर ऑटो-टोटो का परिचालन बंद रहेगा. निजी वाहनों के लिए रूट डायवर्ट किया गया है.
31 जुलाई को ट्रैफिक व्यवस्था
शाम 4 से 7 बजे तक कांके, रातू, काठीटांड, दलादली, कटहल मोड़ की ओर जानेवाले वाहन मेन रोड, लालपुर रोड, कांटाटोली फ्लाइओवर, बूटी मोड़ होते हुए रिंग रोड से गंतव्य जा सकेंगे.
बाहर के वाहन कांके रिंग रोड, बोड़ेया रोड, बूटी मोड़, कांटाटोली फ्लाइओवर से शहर में प्रवेश करेंगे.
एयरपोर्ट रोड, हिनू चौक, बिरसा चौक, अरगोड़ा चौक, सहजानंद चौक, बाइपास रोड, न्यू मार्केट चौक, हॉटलिप्स चौक, राजभवन मोड़ से बचने की सलाह दी गयी है.
शाम 4:30 से 6:30 बजे तक अरगोड़ा चौक से हॉटलिप्स चौक के बीच ऑटो व टोटो का परिचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.
सुबह 7 से 10 बजे तक बाहरी क्षेत्रों की ओर जानेवाले वाहन मेन रोड, लालपुर रोड, कांटाटोली फ्लाइओवर, बूटी मोड़ से रिंग रोड होकर चलेंगे.
बाहर से आनेवाले वाहन कांके रिंग रोड, बोड़ेया रोड, बूटी मोड़, कांटाटोली फ्लाइओवर से ही शहर में प्रवेश कर सकेंगे.
एयरपोर्ट रोड, हिनू चौक, बिरसा चौक, अरगोड़ा चौक, सहजानंद चौक, बाईपास रोड, न्यू मार्केट चौक, हॉटलिप्स चौक, राजभवन मोड़ पर यात्रा से बचने की सलाह दी गयी है.
सुबह 8 से 10 बजे तक हॉटलिप्स से अरगोड़ा चौक तक नहीं चलेंगे ऑटो व टोटो.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।