रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव, 5 अप्रैल से तीन दिनों तक बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक, इन रूटों पर नो एंट्री
Ranchi Traffic on Ramnavami : तीन दिनों के लिए रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़े बदलाव किए गए हैं. 05 अप्रैल को रामनवमी की झांकी और 06 अप्रैल को शोभायात्रा निकलेगी. इसके अगले दिन 07 अप्रैल को मां दुर्गा का प्रतिमा विसर्जन जुलूस निकलेगा. रामनवमी के दिन 6 अप्रैल को दोपहर 1 बजे से जुलूस की समाप्ति तक कई रूटों पर वाहनों की नो एंट्री रहेगी.
By Dipali Kumari | April 4, 2025 3:42 PM
Ranchi Traffic on Ramnavami : राजधानी रांची में रामनवमी और मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन जुलूस के मद्देनजर ट्रैफिक व्यवस्था में बड़े बदलाव किये गए हैं. 05 अप्रैल को रामनवमी की झांकी और 06 अप्रैल को शोभायात्रा निकलेगी. इसके अगले दिन 07 अप्रैल को मां दुर्गा का प्रतिमा विसर्जन जुलूस निकलेगा. तीनों कार्यक्रम के दौरान शहर में लोगों की भारी भीड़ उमड़ेगी. इसके मद्देनजर रांची में कल (05 अप्रैल 2025) शाम से बड़े वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. इसके अलावा शहर के विभिन्न रूटों पर निजी वाहनों के लिए नो एंट्री रहेगी.
शहर में छोटे मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर भी रोक
कल 5 अप्रैल की शाम रामनवमी की झांकियां निकलेगी. इसी कारण शाम 5 बजे से अगली सुबह 6 बजे तक बड़े वाहनों का प्रवेश शहर में पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. 6 अप्रैल को सुबह 8 बजे से अगले दिन सुबह 4 बजे तक बड़े वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहेगा. 7 अप्रैल को सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक बड़े वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. इन वाहनों को रिंग रोड के जरिये डायवर्ट किया जायेगा. इसके अलावा शहर में छोटे मालवाहक वाहनों का भी प्रवेश बंद रहेगा. रामनवमी के दिन 6 अप्रैल को दोपहर 1 बजे से जुलूस की समाप्ति तक निजी और यात्री वाहनों के लिए विभिन्न मार्गों पर नो एंट्री रहेगी.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।