Ranchi Traffic Rules: कोलकाता की तरह होगा रांची का ट्रैफिक सिस्टम, यात्रियों को मिलेगी ये सुविधाएं

झारखंड के डीजीपी अजय सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को रांची की सड़क सुरक्षा और यातायात को लेकर समीक्षा की गई. इस बैठक में रांची की ट्रैफिक व्यवस्था कोलकाता महानगर की तरह बनाने पर फैसला लिया गया.

By Kunal Kishore | July 25, 2024 9:06 PM
an image

रांची की ट्रैफिक व्यवस्था अब कोलकाता की तरह होगी. गुरुवार को झारखंड के डीजीपी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर फैसला लिया गया. ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ बनाने के लिए यह बैठक हुई. इस दौरान सड़क सुरक्षा और यातायात की भी समीक्षा की गई. इस बैठक में यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने का भी निर्णय लिया गया.

ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की उपलब्धता पर जोर

रांची में ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चले इसके लिए प्रयाप्त पुलिसबल मौजूद हों इसकी भी समीक्षा हुई. इस दौरान डीजीपी ने गृह रक्षा वाहिनी का भी सहयोग लेने का निर्देश दिया. बैठक में इस बात पर सहमति बनी की कोलकाता महानगर की तरह रांची को ट्रैफिक जिला बनाया जाए.

यात्रियों को दी जाएंगी ये सुविधाएं

दरअसल, राज्य सरकार द्वारा अन्य राज्यों में भेजे जाने वाले त्रिस्तिरीय कमेटी का गठन किया गया था. इस कमेटी ने प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया जिसमें अन्य राज्यों में ट्रैफिक व्यवस्था के बारे में जानकारी दी गई. इस प्रजेंटेशन के माध्यम से सभी ट्रैफिक पोस्टों को सुविधाजनक बनाने के लिए पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय बनाने का प्रस्ताव रखा गया. ट्रैफिक पोस्टों में 10 लोगों के बैठने की व्यवस्था और पीने के पानी सहित लाइट और पंखा लगाने का भी प्रस्ताव रखा गया.

ये सभी रहे मौजूद

इस बैठक में डीजीपी अजय कुमार सिंह, प्रशांत सिंह, आर के मलिक, मनोज कौशिक, पंकज कंबोज, चंदन कुमार सिन्हा समेत कई अन्य वरीष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे.

Also Read : Road Accident in Khunti: कन्टेनर ने स्कूल वैन को मारी टककर, सात बच्चे घायल, दो रिम्स रेफर

सीएम हेमंत सोरेन ने बताया, कैसा होगा मानसून सत्र, देखें वीडियो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version