Ranchi University: रांची विश्‍वविद्यालय में इंटर कॉलेज युवा महोत्‍सव रीझ-रंग का रंगारंग आगाज, शानदार गीत-नृत्य से छात्रों ने मोहा मन

Ranchi University: रांची विश्‍वविद्यालय में शुक्रवार को इंटर कॉलेज युवा महोत्‍सव रीझ-रंग का शुभारंभ किया गया. इसका आयोजन 22 दिसंबर तक किया गया है. इसमें छात्र एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दे रहे हैं.

By Guru Swarup Mishra | December 20, 2024 6:59 PM
an image

Ranchi University: रांची-रांची विश्‍वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में शुक्रवार को इंटर कॉलेज युवा महोत्‍सव रीझ-रंग का शुभारंभ किया गया. उद्घाटन सत्र में विश्‍वविद्यालय के फाइन आर्ट के छात्रों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया. 22 दिसंबर तक चलने वाले इस महोत्‍सव में डांस, म्‍यूजिक, पोस्‍टर मेकिंग, क्विज, काव्‍य पाठ और स्‍पॉट फोटोग्राफी जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं.

रांची यूनिवर्सिटी में प्रतिभाओं की कमी नहीं-डॉ अजीत कुमार सिन्हा


रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने युवा महोत्‍सव के शुभारंभ के अवसर पर कहा कि रांची यूनिवर्सिटी में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. यहां अपार क्षमता है. उन्हें पूरा भरोसा है कि इस बार पश्चिम बंगाल के निवेदिता विश्‍वविद्यालय में होने वाले युवा महोत्‍सव में रांची विश्‍वविद्यालय के छात्र परचम लहराएंगे. रीझ-रंग महोत्‍सव की विजयी प्रतिभागियों की टीम 8 से 12 जनवरी 2025 तक पश्चिम बंगाल के निवेदिता विश्‍वविद्यालय में होने वाले युवा महोत्‍सव में भाग लेगी.

छात्रों ने पेश किए शानदार गीत-नृत्य


रांची के आर्यभट्ट सभागार में पीएफए विभाग के छात्रों ने बिहू गीत-नृत्‍य माघे बिहू आरिल और नागपुरी लोकगीत अंबा मंजरे मधुमास प्रस्‍तुत किया. कुडुख विभाग के छात्र-छात्राओं ने डोमकच की शानदार प्रस्‍तुति से लोगों का मन मोह लिया. उद्घाटन सत्र में सेवानिवृत प्राध्‍यापक डॉ रणजीत कुमार सिंह भी उपस्थित थे. कुलपति ने उन्‍हें सम्‍मानित किया.

झारखंड की खबरें यहां पढ़िए

पहली बार रांची विश्‍वविद्यालय में होगा स्‍पोर्ट्स कॉन्‍वोकेशन

कुलपति ने कहा कि 10 जनवरी 2025 से रांची विश्‍वविद्यालय में स्‍पोर्ट्स कॉन्‍वोकेशन का आयोजन किया जाएगा. ऐसा कॉन्वोकेशन यहां पहली बार होगा. इसमें युवा महोत्‍सव के विजयी छात्रों को भी शामिल किया जाएगा. विश्वविद्यालय में भूगोल, दर्शनशास्त्र समेत अन्य विभागों में अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर का सेमिनार होने जा रहा है. इस साल के युवा महोत्‍सव रीझ-रंग 2024-25 की एक रिपोर्ट बुक तैयार की जाएगी. कार्यक्रम का संचालन डॉ स्‍मृति सिंह ने किया. धन्‍यवाद ज्ञापन कुलसचिव बी नारायण ने किया.

युवा महोत्सव में कुल 246 प्रतिभागी हुए शामिल

युवा महोत्सव में विभिन्न इवेंट्स में कुल 246 प्रतिभागी शामिल हुए. क्विज में 43 विद्यार्थी शामिल हुए, जिनमें 15 विद्यार्थी फाइनल में पहुंचे. ये विद्यार्थी मारवाड़ी कॉलेज, डोरंडा कॉलेज, आरएलएसवाई, बिरसा कॉलेज खूंटी और पीजी विभाग के हैं. क्लासिकल डांस में पांच, क्लासिक लोक नृत्य में 20, पोस्टर मेकिंग का थीम एक भारत श्रेष्ठ भारत था. इसमें 14 विद्यार्थी शामिल हुए. लोक नृत्य में 29, रंगोली में 17, स्पॉट फोटोग्राफी में आठ, मेंहदी में 24, कार्टूनिंग की थीम एक वृक्ष एक जीवन थी. इसमें छह विद्यार्थी शामिल हुए. ट्राइबल लोक नृत्य में 79 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया.

शनिवार को ये हैं इवेंट्स

शनिवार को इलोकेशन, डिबेट, ऑन द स्पॉट पेंटिंग्स, कोलाज, क्ले मॉडलिंग, इंस्टालेशन, वन एक्ट प्ले, स्किट्स, माइम व मिमिक्री का आयोजन किया जायेगा. 22 दिसंबर को समापन समारोह और पुरस्कार वितरण होगा.

Also Read: रांची विश्वविद्यालय ने नीड बेस्ड टीचर की नियुक्ति के लिए जारी किया एकेडमिक मार्क्स, 23 दिसंबर तक भेज सकते हैं आपत्ति

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version