रांची विवि के PG विभाग को आकस्मिक निधि के रूप में मिलेंगे इतने लाख रुपये, जानें यहां

रांची विवि (Ranchi University) के प्रत्येक पीजी विभाग को कंटीजेंसी फंड (आकस्मिक निधि) के रूप में 1.5 लाख रुपये और पीएचडी वाइबा व परीक्षा संबंधी कार्यों के लिये दो लाख रुपये दिये जायेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | September 21, 2022 8:56 AM
feature

Ranchi News: रांची विवि (Ranchi University) के प्रत्येक पीजी विभाग को कंटीजेंसी फंड (आकस्मिक निधि) के रूप में 1.5 लाख रुपये और पीएचडी वाइबा व परीक्षा संबंधी कार्यों के लिये दो लाख रुपये दिये जायेंगे. रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अजीत कुमार सिन्हा ने मंगलवार को विवि के सभी डीन और विभागाध्यक्षों के साथ बेसिक साइंस स्थित जियोलॉजी विभाग में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में उक्त निर्णय लिया. उन्होंने कहा कि विवि में किसी भी मूलभूत आवश्यकताओं की कमी नहीं होने दी जायेगी.

किताब के लिये दी जायेगी राशि, शिक्षकों को भी मिलेगा आइकार्ड

बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी पीजी विभागों को नये संस्करण की किताबें खरीदने के लिये राशि दी. इसके लिये सभी विभागों में कमेटी बनायी जायेगी. वहीं, विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों को भी आइकार्ड दिया जायेगा. इसके अलावा विभागों की प्रयोगशाला को आधुनिक बनाया जायेगा. वहीं, विभागों में बेंच-डेस्क की कमी भी दूर की जायेगी.

समर्पित होकर करें कार्य

कुलपति ने बैठक में सभी डीन व विभागाध्यक्षों से एक-एक कर उनकी समस्याएं सुनीं और उसके निदान की बात कही. उन्होंने सभी डीन और विभागाध्यक्षों से समर्पित होकर कार्य करने को कहा. विवि सदैव आपके साथ है. विवि में कमियों को जल्द दूर किया जायेगा.

Also Read: रांची विवि में अगर नकल करते पकड़े गये, तो अगले साल भी नहीं दे पायेंगे परीक्षा, जानें पूरा मामला
पीजी सेमेस्टर-2 परीक्षा की तिथि बढ़ायी जाये

रांची विवि के पीजी सेमेस्टर टू के विद्यार्थियों ने मंगलवार को कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा को आवेदन दिया. विद्यार्थियों ने कहा कि पीजी सेमेस्टर टू और यूजीसी नेट की परीक्षा एक ही दिन 22 सितंबर को है. ऐसे में विवि की परीक्षा की तारीख आगे बढ़ायी जाये. कुलपति ने कहा कि अगर विद्यार्थियों को समस्या है, तो विवि परीक्षा की तिथि आगे बढ़ायेगा. ज्ञात हो कि यूजीसी नेट परीक्षा में रांची विवि के पीजी के कई विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं.

पीजी में नामांकन के लिये आज से आवेदन

रांची विवि के 30 पीजी विभागों और कॉलेजों में संचालित पीजी कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया आज से चांसलर पोर्टल के माध्यम से शुरू हो जायेगी. विद्यार्थी 10 अक्तूबर तक आवेदन दे सकेंगे. वहीं, 14 अक्तूबर को पीजी में नामांकन की पहली सूची जारी की जायेगी. 16 से 21 अक्तूबर तक नामांकन लिया जायेगा.

बीएड सेकेंड ईयर का रिजल्ट जारी

रांची विवि ने मंगलवार को बीए व बीकॉम सेमेस्टर सिक्स तथा बीएड सेकेंड ईयर का रिजल्ट जारी कर दिया गया. उक्त परीक्षाएं जुलाई माह में हुई थीं. विद्यार्थी रांची विवि की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version