Ranchi University Syndicate Meeting: रांची विवि सिंडिकेट की बैठक चार नवंबर 2023 को कुलपति की अध्यक्षता में दोपहर दो बजे से होगी. इस बैठक में मुख्य रूप से झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) से अनुशंसित लगभग 17 शिक्षकों की प्रोन्नति पर मुहर लगायी जायेगी. इनमें डॉ गानवा तिग्गा, डॉ फैयाज अहमद जहांगीर, डॉ कालीचरण उरांव, डॉ रजनी टोप्पो, ओमप्रकाश भगत, डॉ सतीश कुमार गुप्ता, डॉ विनायक लाल, दीपक कुमार गुप्ता, डॉ शकील अहमद, राजेंद्र नाथ महतो, डॉ इंद्रजीत प्रसाद सिंह, मुकुल कुमार, डॉ सुनील कुमार, चंद्रमौली झा, डॉ रूद्र प्रसाद महतो, दासो कच्छप, डॉ विनोद नंद तिवारी आदि शामिल हैं. जबकि आयोग द्वारा डॉ रानी प्रगति प्रसाद की प्रोन्नति के संबंध में आयोग की अनुशंसा पर भी मुहर लगायी जायेगी. बैठक में राम लखन सिंह यादव कॉलेज भौतिकी विज्ञान के शिक्षक को आठ वर्ष दो माह 23 दिन का लियेन और पीजी संस्कृत विभाग की प्रोफेसर डॉ अर्चना कुमारी की सेवा संपुष्ट करने पर विचार किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें