Ranchi University Syndicate Meeting: रांची विवि सिंडिकेट की बैठक शुक्रवार को कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में विवि मुख्यालय में दिन के साढ़े 11 बजे से होगी. बैठक में निर्मला कॉलेज गवर्निंग बॉडी द्वारा शिक्षिका डॉ अंजना सिंह को बर्खास्त करने का मामला भी उठने की संभावना है. विवि द्वारा उक्त मामले में झारखंड राज्य विवि अधिनियम 2000 की उपधारा 57/ ए की अवहेलना किये जाने तथा विवि के निर्देशों की उपेक्षा किये जाने पर गवर्निंग बॉडी व उनके सचिव पर कार्रवाई किये जाने की संभावना है.
संबंधित खबर
और खबरें