रांची विवि सिंडिकेट की बैठक आज, डॉ अंजना को बर्खास्त करने का उठ सकता है मामला

रांची विवि सिंडिकेट की बैठक शुक्रवार को कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में विवि मुख्यालय में दिन के साढ़े 11 बजे से होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2023 8:05 AM
an image

Ranchi University Syndicate Meeting: रांची विवि सिंडिकेट की बैठक शुक्रवार को कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में विवि मुख्यालय में दिन के साढ़े 11 बजे से होगी. बैठक में निर्मला कॉलेज गवर्निंग बॉडी द्वारा शिक्षिका डॉ अंजना सिंह को बर्खास्त करने का मामला भी उठने की संभावना है. विवि द्वारा उक्त मामले में झारखंड राज्य विवि अधिनियम 2000 की उपधारा 57/ ए की अवहेलना किये जाने तथा विवि के निर्देशों की उपेक्षा किये जाने पर गवर्निंग बॉडी व उनके सचिव पर कार्रवाई किये जाने की संभावना है.

बैठक में दो मई को हो रहे 36वें दीक्षांत समारोह में 29,789 डिग्री तथा 80 गोल्ड मेडल पर मुहर लगायी जायेगी. कुल 29,789 डिग्री में स्नातक कला में 12716, विज्ञान में 2494, वाणिज्य में 3089, वोकेशनल में 857 विद्यार्थी, स्नातकोत्तर कला में 4339, विज्ञान में 973, वाणिज्य में 1350, वोकेशनल में 1383 तथा बीएड में 2589 विद्यार्थियों की डिग्री शामिल हैं.

इन डिग्री में एमबीबीए, एमडी, पीएचडी आदि के विद्यार्थी भी शामिल हैं. बैठक में पीजी मनोविज्ञान विभाग में कार्यरत रिसर्च असिस्टेंट की सेवानिवृत्ति आयु 65 वर्ष करने व झारखंड लोक सेवा आयोग से खोरठा विषय में अनुशंसित छह असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति पर निर्णय लिये जाने की भी संभावना है. इसके अलावा संबद्धता समिति, एकेडमिक काउंसिल सहित वित्त समिति की बैठक में लिये गये निर्णय को संपुष्ट किया जायेगा. बैठक में दीक्षांत समारोह के आयोजन में खर्च हो रहे 30 लाख 50 हजार रुपये की स्वीकृति दी जायेगी.

Also Read: खुशखबरी! झारखंड सरकार की एयर एंबुलेंस सेवा इस दिन से होगी शुरू, कम रेट में मिलेगी यह सुविधा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version