रांची विश्वविद्यालय के टीआरएल में विदाई समारोह, प्रीति मुंडा को मिस नागपुरी और राजेश मुंडा को मिस्टर नागपुरी का खिताब

रांची विश्वविद्यालय के टीआरएल संकाय के एमए नागपुरी विभाग में विदाई समारोह 'संग छोड़उनी' का आयोजन किया गया. प्रीति मुंडा को मिस नागपुरी एवं राजेश मुंडा को मिस्टर नागपुरी का खिताब दिया गया.

By Guru Swarup Mishra | August 10, 2024 8:54 PM
an image

रांची: रांची विश्वविद्यालय के टीआरएल संकाय के स्नातकोत्तर नागपुरी विभाग के अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इसके तहत ‘संग छोड़उनी’ कार्यक्रम आयोजित किया गया. छात्रों ने इस दौरान कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए. कॉलेज में बिताए हुए अनुभवों को जूनियर्स के साथ साझा किया. इस मौके पर वर्ष 2022-24 के स्नातकोत्तर नागपुरी के मिस नागपुरी और मिस्टर नागपुरी का खिताब प्रीति मुंडा और राजेश मुंडा को मिला.

मिस और मिस्टर नागपुरी का चयन

रांची विश्वविद्यालय के टीआरएल संकाय में आयोजित विदाई समारोह का संचालन गुड़िया कुजूर और आशियन कंडुलना ने किया. छात्र-छात्राओं ने अध्ययन के दौरान अपनी यादगार अनुभवों को शेयर किया और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जमकर मस्ती की. इसके साथ ही जूनियर्स का मार्गदर्शन किया. इस कार्यक्रम में रैंप वॉक तथा क्विज़ का आयोजन किया गया. निर्णायक विभागाध्यक्ष डॉ सविता केशरी, डॉ उमेशनन्द तिवारी, डॉ बीरेन्द्र कुमार महतो और डॉ रीझू नायक रहे. इस प्रतिस्पर्धी कार्यक्रम के द्वारा ही मिस नागपुरी और मिस्टर नागपुरी का चयन किया गया.

मिस नागपुरी और मिस्टर नागपुरी का खिताब प्रीति मुंडा और राजेश मुंडा को

वर्ष 2022-24 के स्नातकोत्तर नागपुरी के मिस नागपुरी और मिस्टर नागपुरी का खिताब प्रीति मुंडा और राजेश मुंडा को मिला. सभी सीनियर्स को अंग वस्त्र, डायरी, कलम व गुलाब देकर विदा किया गया. विभाग की विभागाध्यक्ष द्वारा प्रेरणादायक विचार व्यक्त किए गए. उन्होंने कहा कि स्वार्थी हितों को कभी भी उस ईमानदारी पर दाग न लगाने दें, जो आपने यहां अपने वर्षों में पोषित की है. अपने रास्ते में मिलने वाले लोगों के प्रति दयालु और अच्छे रहें. उन्होंने कहा कि आप हमेशा बड़े सपने देखें और जो भी आप कर रहे हैं, उसके बारे में आशावादी रहें.

जहां जाएं, सफलता हासिल करें

पूर्व एचओडी डॉ उमेश नन्द तिवारी ने कहा कि आप इस विभाग से बाहर निकलेंगे, तो आपको चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. पिछले व्यवहार से सीख लेकर उन चुनौतियों पर विजय प्राप्त करेंगे. प्राध्यापक डॉ बीरेन्द्र कुमार महतो ने कहा कि हमारे मार्गदर्शन और सहायता की आवश्यकता हो तो हमसे संपर्क करने में कभी संकोच न करें. प्राध्यापक डॉ रीझू नायक ने कहा कि ईमानदारी से आशा करता हूं कि आप में से हर कोई जहां भी जाए सफलता हासिल करे. कार्यक्रम को सफल बनाने में विभाग के अभिजीत कुमार, प्रीति कुमारी, सुनील कुमार महतो, सूर्या कुमारी, रेशमा कुमारी, रवि मेहता, सोनू सपवार, नेहा भगत, प्रवीण कुमार सिंह, उषा कुमारी, पंकज कुमार, अनुप, संजय का महत्वपूर्ण योगदान रहा. मौके पर नागपुरी विभाग के छात्र छात्राएं व शोधार्थी मौजूद थे.

Also Read: Ranchi University Foundation Day: केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ बोले, रांची विश्‍वविद्यालय से पढ़े युवा देश-विदेश में बना रहे पहचान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version