Ranchi University VC News: रांची-झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने रांची विश्वविद्यालय के वर्तमान कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा के कार्यकाल की जांच के आदेश दिए हैं. इसके तहत प्रशासनिक और वित्तीय मामलों की जांच की जाएगी. राज्यपाल के निर्देश पर उनके अपर मुख्य सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने पत्र लिखा है. इसमें कुलपति के कार्यकाल की प्रशासनिक जांच का जिम्मा उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव राहुल पुरवार को सौंपा गया है.
राहुल पुरवार को मामले की जांच का निर्देश
राहुल पुरवार को उच्चस्तरीय कमेटी बना कर कर पूरी जांच कराने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही कमेटी में राज्यपाल के विशेष कार्य पदाधिकारी (ओएसडी) ज्यूडिशियल गति कृष्ण तिवारी को भी सदस्य के रूप में रखने का निर्देश दिया है. कुलपति के खिलाफ वित्तीय अनियमितता, बिना टेंडर के कार्य, सीनेट भवन जीर्णोद्धार, कुलपति चेंबर निर्माण, दुर्भावना से प्रेरित शिक्षक स्थानांतरण करने और नैक दौरा करने के नाम पर खर्च करने आदि की शिकायतें राज्यपाल को मिली थीं. प्रशासनिक मामले में कमेटी को इन सबकी जांच करनी है.
वित्त विभाग के प्रधान सचिव को स्पेशल ऑडिट कराने का निर्देश
राज्यपाल ने राज्य के वित्त विभाग के प्रधान सचिव को कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा के कार्यकाल यानी पिछले तीन वर्षों में की गयी खरीदारी, आपूर्ति, कार्यालय व विवि में निर्माण कार्य और मरम्मत से संबंधित कार्य का स्पेशल ऑडिट कराने का भी निर्देश दिया है. उनके अपर मुख्य सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने वित्त विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखा है. राज्यपाल ने उक्त जांच कराने का निर्देश भी उन्हें विभिन्न स्रोतों से मिल रही शिकायतों के आधार पर ही दिया है.
22 जून को खत्म हो रहा कुलपति का कार्यकाल
रांची विवि के वर्तमान कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा का तीन वर्ष का कार्यकाल इसी माह 22 जून को समाप्त हो रहा है. नए कुलपति की नियुक्ति के लिए राजभवन द्वारा देशभर से योग्य व्यक्तियों से आवेदन मंगाये गये हैं. नियुक्ति सर्च कमेटी के माध्यम से होगी, जिसका गठन कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: Cancelled Trains List: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 21, 22 और 24 जून को रद्द रहेंगी ये ट्रेनें, सफर से पहले देख लें लिस्ट