रांची : अपराध अनुसंधान विभाग (सीआइडी) 10 जून 2022 को हुए रांची हिंसा मामले के आरोपी नवाब चिश्ती और मोहम्मद शकील उर्फ कारू से होटवार जेल में पूछताछ करेगी. सीजेएम मिथिलेश कुमार सिंह की अदालत ने शुक्रवार को इसकी इजाजत दे दी है. सीआइडी दोनों से डोरंडा व हिंदपीढ़ी के अलावा डेली मार्केट थाना में दर्ज मामले में पूछताछ करेगी. इस केस के सूचक रांची के तत्कालीन टाउन सीओ अमित भगत हैं. उनके आवेदन पर दर्ज की गयी प्राथमिकी में नदीम अंसारी, शाहबाज, शदाब, सद्दाम हुसैन, शब्बीर अंसारी, जमाल गद्दी सहित 22 लोगों को नामजद तथा आठ से दस हजार अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया था. फिलहाल इस केस की जांच सीआइडी कर रही है. प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि सोची-समझी साजिश के तहत 10 जून 2022 को रांची के मेन रोड में हिंसा की गयी. मंदिर पर पथराव किया गया और तोड़फोड़ की गयी. वहीं पुलिसकर्मियों से उनका हथियार छीनने की कोशिश की गयी.
संबंधित खबर
और खबरें