Ranchi Viral Video: बीच सड़क पर ठाठ से कुर्सी लगा कर बनाया रील, अब थाने में गिड़गिड़ा रहा युवक, देखिए VIDEO
Ranchi Viral Video: कुछ दिनों पहले रांची की सड़कों से एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें युवक ने सड़क पर कुर्सी लगकर ठाठ से रील बनाया था. अब रांची पुलिस ने वीडियो बनाने वाले युवक को धर-दबोचा है. पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद युवक गिड़गिड़ाते हुए माफी मांग रहा है.
By Dipali Kumari | July 20, 2025 9:27 AM
Ranchi Viral Video: सार्वजनिक जगहों पर खुद की और दूसरों की सुरक्षा को खतरे में डाल कर रील बनाने वाले कई युवकों के खिलाफ बीते दिनों रांची पुलिस ने कार्रवाई की है. लेकिन, इसके बावजूद लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. कुछ दिनों पहले रांची से एक और इस तरह का वीडियो वायरल हुआ. अब रांची पुलिस ने वीडियो बनाने वाले युवक को धर-दबोचा है. पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद युवक का एक और वीडियो बनाया गया, जिसमें युवक गिड़गिड़ाते हुए माफी मांगता नजर आ रहा है.
बीच सड़क पर ठाठ से बनाया था रील
गिरफ्तार युवक का नाम रिंकू भाई उर्फ शौकिया गुंडा है. युवक ने बीते दिनों रांची के व्यस्त मेन रोड में इकरा मस्जिद के पास बीच सड़क पर कुर्सी लगकर ठाठ से रील बनाया था. इस दौरान युवक के पीछे से कई गाड़ियां पार हो रही थी. खुद की और दूसरों की सुरक्षा को खतरे में डाल कर बनाया गया यह वीडियो जब लोगों ने देखा, तो रांची पुलिस को टैग करते हुए इस पर कार्रवाई करने की बात कही थी.
हिंदपीढ़ी थाना पुलिस ने इसकी जानकारी मिलते ही तुरंत कार्रवाई करते हुए कल शनिवार को रिंकू को हिरासत में ले लिया. युवक को हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने एक वीडियो बनाया, जिसमें युवक अपनी गलती के लिए माफी मांगता हुआ नजर आ रहा है. साथ ही रांची पुलिस और झारखंड पुलिस के नारे भी लगा रहा है. युवक दोबारा कभी ऐसी गलती नहीं दोहराने की भी बात कहता है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।