Ranchi Weather: मौसम अलर्ट के बाद रांची में काली घटाओं का डेरा, जानें कैसा रहेगा कल का मौसम

Ranchi Weather Alert: मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के बाद शनिवार (28 जून 2025) की शाम से ही रांची के आसमान में काले बादलों ने डेरा डाल दिया. यह इस बात का संकेत है कि रांची में शनिवार की रात से ही बारिश शुरू हो जायेगी. रविवार को भारी बारिश होगी. इसलिए लोगों को सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है.

By Mithilesh Jha | June 28, 2025 6:29 PM
an image

Ranchi Weather: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने झारखंड के लिए ऑरेंज अलर्ट और येलो अलर्ट जारी किया है. इसके बाद बादलों ने राजधानी रांची में डेरा डाल दिया है. मौसम विभाग की मानें, तो रांची में कल यानी 29 जून को बहुत भारी बारिश हो सकती है, क्योंकि राजधानी के लिए आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

रांची में 657.3 मिमी हो चुकी है मानसून की बारिश

रांची में इस बार मानसून की अच्छी-खासी बारिश हो चुकी है. मौसम विभाग के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, रांची जिले में अब तक 657.3 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है, जो सामान्य से 200 फीसदी से अधिक है. हालांकि, पूरे झारखंड में 306.5 मिलीमीटर वर्षा हुई है, जो सामान्य से 80 फीसदी कम है.

मौसम विभाग ने जारी किया कल का मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने कल के मौसम का जो पूर्वानुमान जारी किया है, उसमें कहा गया है कि राजधानी रांची में रविवार (29 जून 2025) को सामान्यत: आसमान में बादल छाये रहेंगे. मध्यम दर्जे की वर्षा भी होगी. अधिकतम तापमान में 1 डिग्री सेंटीग्रेड की गिरावट आने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

रांची में रविवार को होगी भारी बारिश

मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के बाद शनिवार (28 जून 2025) की शाम से ही रांची के आसमान में काले बादलों ने डेरा डाल दिया. यह इस बात का संकेत है कि रांची में शनिवार की रात से ही बारिश शुरू हो जायेगी. रविवार को भारी बारिश होगी. इसलिए लोगों को सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है.

खराब मौसम के दौरान बरतें सावधानी

खराब मौसम के दौरान सभी लोगों को बेहद सतर्क रहने की जरूरत है. साथ ही कुछ सावधानियां भी बरतनी चाहिए. चाहे आप गांव में रहते हैं या शहर में, सभी को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है.

क्या-क्या सावधानियां बरतें

  • अगर मौसम खराब हो गया हो, तो घर से बाहर न निकलें.
  • अगर खराब मौसम में कहीं फंस गये हैं और मेघ गरज रहे हैं, तो किसी पक्की छत के नीचे शरण ले लें.
  • अगर आप जंगल या पेड़ों के आसपास हैं, तो वर्षा से बचने के लिए किसी पेड़ के नीचे न जायें.
  • बिजली के खंभों से हर हाल में दूर रहें.
  • गर्जन और वर्षा के दौरान विद्युत उपकरण जैसे मोबाइल आदि का इस्तेमाल न करें.
  • किसान भी खेत में जाने से बचें. मौसम सामान्य होने के बाद ही खेतों पर जायें.

इसे भी पढ़ें

Monsoon Tracker: बांग्लादेश और बंगाल के तटवर्ती इलाकों में बना लो प्रेशर एरिया, झारखंड में होगी भारी बारिश

झारखंड पर मेहरबान मानसून, अब तक 306.5 मिलीमीटर हुई बारिश, सामान्य से 80 प्रतिशत ज्यादा

Kal Ka Mausam: झारखंड के लिए मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट, जानें कैसा रहेगा कल का मौसम

झारखंड में 28 जून से 2 जुलाई तक भारी वर्षा की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

सनकी प्रेमी ने चाकू गोदकर की प्रेमिका की हत्या, वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर डाला, फिर खुदकुशी कर ली

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version