Ranchi Monsoon Update: झारखंड की राजधानी रांची में कई दिनों से झमाझम बारिश हो रही है. अभी बारिश का यह दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने कल 30 जून 2025 को राजधानी में भारी बारिश की आशंका व्यक्त की है. मौसम केंद्र ने रांची समेत कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसका मतलब है कि कुछ बड़ी घटना हो सकती है. प्रशासन को पूरी तरह से तैयार रहना चाहिए.
झारखंड की ओर बढ़ रहा निम्न दबाव का क्षेत्र
रांची स्थित मौसम केंद्र के प्रमुख अभिषेक आनंद ने बताया है कि उत्तर बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र और उसके धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तरपश्चिम दिशा में झारखंड की ओर बढ़ने के कारण संताल परगना और धनबाद जिले को छोड़कर सभी जिलों में बारिश होगी. कुछ जिलों में भारी बारिश होगी, कुछ जिलों में बहुत भारी बारिश होगी, तो कुछ जिलों में अत्यंत भारी बारिश होगी.
रांची के लिए मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट
राजधानी रांची में बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. रांची में मानसून की बारिश ने इस बार लोगों को काफी सुकून दिया है. गर्मी से बड़ी राहत मिली है. तापमान घटकर 26.5 डिग्री सेंटीग्रेड रह गया है, जो सामान्य से 4.7 डिग्री सेल्सियस कम है. पिछले 24 घंटे के दौरान रांची के अधिकतम तापमान में 3.2 डिग्री सेंटीग्रेड की गिरावट दर्ज की गयी है. न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री है, जो सामान्य है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Ranchi Monsoon Update: झारखंड में सक्रिय है मानसून
मौसम वैज्ञानिक ने बताया है कि झारखंड में मानसून सक्रिय है. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में अनेक जगहों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. कुछ जगहों पर भारी से अत्यधिक भारी वर्षा भी हुई. सबसे अधिक 306.8 मिलीमीटर वर्षा पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा में हुई. झारखंड का सबसे अधिक उच्चतम तापमान गोड्डा में 34.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान लातेहार में 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
इसे भी पढ़ें
Kal Ka Mausam: झारखंड में अत्यंत भारी बारिश का अलर्ट, जानें किन जिलों में होगी भारी से बहुत भारी वर्षा
झारखंड के मंत्री ने की घोषणाओं की बारिश- गिरिडीह में खुलेंगे यूनिवर्सिटी, स्टेट ऑफ आर्ट सेंटर, इंजीनियरिंग कॉलेज
Jharkhand Weather: झारखंड में अभी नहीं थमेगा बारिश का दौर, जानें कब तक बरसेगा मानसून