Ranchi Weather: घंटेभर की बारिश में ही तालाब बन गयीं रांची की सड़कें, कई घरों में पानी घुसने से बढ़ी परेशानी
Ranchi Weather : रांची में आज सोमवार की दोपहर हुई भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. जगह-जगह पर जलजमाव की स्थिति बन गयी. वहीं महज एक घंटे की बारिश में ही रांची की सड़कें पानी से लबालब हो गयी. सड़कों की हालात तालाब जैसी हो गयी.
By Dipali Kumari | June 23, 2025 4:36 PM
Ranchi Weather: राजधानी रांची में आज सोमवार की दोपहर हुई भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. जगह-जगह पर जलजमाव की स्थिति बन गयी. वहीं महज एक घंटे की बारिश में ही रांची की सड़कें पानी से लबालब हो गयी. सड़कों की हालात तालाब जैसी हो गयी. कई लोगों के घरों में भी पानी घुस गया, जिससे लोगों को काफी परेशानियां हुई. इधर सकड़ों पर जलजमाव से आवागमन भी बाधित हुआ.
27 जून तक बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी रांची समेत राज्यभर में आगामी कुछ दिनों तक भारी बारिश की संभावना है. राज्यभर में तेज हवाओं और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. राज्यभर में 27 जून तक बारिश की संभावना जतायी गयी है. अगर हर बार रांची में बारिश से इस तरह की स्थिति बनी तो लोगों को काफी परेशानियां हो सकती है. कुछ दिनों पहले ही लगातार हुई भारी बारिश से राज्यभर में तबाही की स्थिति बन गयी थी.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।