लेह- लद्दाख से 80 श्रमिक पहुंचे रांची, एयरपोर्ट पर हुआ स्वागत, दुमका जिले के हैं सभी मजदूर
लेह- लद्दाख में फंसे झारखंड के प्रवासी मजदूरों का आना जारी है. मंगलवार (09.06.2020) की शाम सुदूरवर्ती लेह और लद्दाख से एयरलिफ्ट के माध्यम से 80 श्रमिक रांची पहुंचे.
By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2020 5:41 PM
रांची : लेह- लद्दाख में फंसे झारखंड के प्रवासी मजदूरों का आना जारी है. मंगलवार (09.06.2020) की शाम सुदूरवर्ती लेह और लद्दाख से एयरलिफ्ट के माध्यम से 80 श्रमिक रांची पहुंचे. पहली विमान से 20 और दूसरे विमान से 60 श्रमिक रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उतरे. ये सभी श्रमिक दुमका जिला के विभिन्न प्रखंड के रहने वाले हैं. पहले चरण में लेह से कुल 115 श्रमिक रांची पहुंच चुके हैं. सोमवार (08.06.2020) को 55 श्रमिक लेह से रांची पहुंचे थे.
कोरोना संक्रमण (Corona infection) के कारण लागू देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) में झारखंड के बाहर काफी संख्या में प्रवासी मजदूर फंसे हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विशेष पहल पर धीरे-धीरे इन प्रवासी मजदूरों को झारखंड वापस लाया जा रहा है.
इसी के तहत लेह और लद्दाख से मंगलवार को 80 श्रमिक रांची पहुंचे. इसमें लेह से 60 श्रमिक हैं. इन श्रमिकों के रांची पहुंचने के साथ ही पहले चरण में कुल 115 श्रमिकोें की घर वापसी हो गयी है.
दूसरे चरण में शुक्रवार (12.06.2020) और शनिवार (13.06.2020) को 93 श्रमिकों को एयरलिफ्ट किया जायेगा. इससे पहले 60 श्रमिकों के समूह को लेह से एयरलिफ्टर कर झारखंड लाया गया, वहीं सोमवार को 55 श्रमिकों का दूसरा दल रांची पहुंच चुका है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।