Rath Yatra 2025: मेला में कई नये और रोमांचक झूले लूटेंगे आपका दिल, जानिए टिकट की कीमत

Rath Yatra 2025: रथ मेला को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. मेला परिसर में कई बड़े-बड़े झूले लग गये हैं. साथ ही दूर-दूर से कई दुकानदार अपनी दुकानें लगाने के लिए पहुंच चुके हैं. इस बार मेले में 1500 से अधिक दुकानें लगायी जा रही है. इस वर्ष मेला परिसर में कई नये और रोमांचक झूले लगाये जा रहे हैं.

By Dipali Kumari | June 26, 2025 1:46 PM
an image

Rath Yatra 2025: राजधानी रांची में कल 27 जून से ऐतिहासिक रथ यात्रा शुरू होने वाला है. मेले को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. मेला परिसर में कई बड़े-बड़े झूले लग गये हैं. साथ ही दूर-दूर से कई दुकानदार अपनी दुकानें लगाने के लिए पहुंच चुके हैं. इस बार मेले में 1500 से अधिक दुकानें लगायी जा रही है. इनमें रोमांचक झूले, मीना बाजार, मौत का कुआं, पारंपरिक मिठाइयों की दुकानें, कृषि उपकरण समेत विभिन्न दुकानें शामिल हैं.

मेले में इस बार मिलेगा रोमांचक झूलों का आनंद

इस वर्ष मेला परिसर में कई नये और रोमांचक झूले लगाये जा रहे हैं. प्रमुख झूलों में फ्रिसबी झूला (नाव की आकृति वाला), डांसिंग फ्लाइ, ड्रैगन ट्रेन, टोरा-टोरा, चांद तारा, ब्रेक डांस, सुनामी, रेंजर और बड़ा नाव जैसे झूले शामिल हैं. मेला परिसर में कुल 20 बड़े झूले लगाये जा रहे हैं, जिनमें से 10 झूलों की फिटिंग पूरी हो चुकी है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

बच्चों के लिए 20 से अधिक छोटे झूले

बच्चों के लिए 20 से अधिक छोटे झूले भी लगाये जा रहे हैं. जिनमें स्कॉर्पियो, हेलिकॉप्टर, मिक्की माउस, टावर झूला, श्री-वन झूला, बेबी ट्रेन, सुनमुन ट्रेन प्रमुख हैं. मेले में इस बार दो “मौत के कुएं” लगाये जा रहे हैं, जहां बाइक और कार सवारों के हैरतअंगेज करतब दर्शकों को रोमांचित करेंगे. इनकी संरचना और फिटिंग का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है. नये से पुराने झूलों का आनंद लेने के लिए 50 से 100 रुपये प्रति झुला खर्च करने पड़ेंगे. बच्चों के लिए बने झूलों की कीमत 50 से 80 रुपये के बीच होगी.

रांची समेत कई जगहों से आये झूला संचालक

मेले में झूले लगाने के लिए रांची, गुमला, सिसई, जमशेदपुर, पटना, बिहार शरीफ और कोलकाता से झूला संचालक पहुंचे हैं. रांची के वरिष्ठ झूला संचालक कुतुबुद्दीन भाई ने बताया कि वह पिछले 25 वर्षों से इस मेले में झूले लगा रहे हैं और इस बार दर्शकों के लिए नये अनुभव होंगे. कोलकाता से आये मेरून दास ने कहा कि वह वर्षों से इस मेले से जुड़े हैं और झूलों की अंतिम तैयारी चल रही है.

इसे भी पढ़ें

हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब: आदेश के बाद भी क्यों लागू नहीं हुई पेसा नियमावली; जानिये क्या है पूरा मामला

Crime News : पति ने पत्नी को मार डाला, बदले में मायके वालों ने उसे भी निपटा डाला

JSSC CGL Paper Leak: रिजल्ट प्रकाशन पर रोक बरकरार, 15 जुलाई को अगली सुनवाई

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version