Rath Yatra 2025 : रथ यात्रा की तैयारियां शुरू, मेले में सजेंगी 1500 से अधिक दुकानें

Rath Yatra 2025 : रथ यात्रा की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है. मंदिर परिसर में लगने वाले भव्य रथ मेले को लेकर भी तैयारियां चल रही है. मेले के लिए दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. मंदिर समिति शीघ्र ही मेला लगाने वाली कंपनी को आवश्यक कागजात सौंप देगी, जिसके बाद दुकानदारों को स्थान आवंटित किया जायेगा.

By Dipali Kumari | June 18, 2025 1:31 PM
an image

Rath Yatra 2025 : राजधानी रांची में 27 जून से शुरू होने वाले रथ यात्रा की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है. मंदिर परिसर का रंग-रोगन और सौंदर्यीकरण कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है. मुख्य मंदिर के साथ ही मौसीबाड़ी में भी रथ यात्रा की तैयारियां चल रही है. इधर मंदिर परिसर में लगने वाले भव्य रथ मेले को लेकर भी तैयारियां चल रही है. मेले के लिए दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. मंदिर समिति शीघ्र ही मेला लगाने वाली कंपनी को आवश्यक कागजात सौंप देगी, जिसके बाद दुकानदारों को स्थान आवंटित किया जायेगा.

10 एकड़ में लगेगा भव्य रथ मेला

लगभग 10 एकड़ से अधिक क्षेत्र में भव्य मेला लगेगा. इस मेले में बड़े-बड़े झुले, मीना बाजार, घरेलू सामान, मछली पकड़ने के जाल, विभिन्न वाद्य यंत्र, पारंपरिक मिठाई, खेती-बाड़ी के उपकरण, बच्चों के खिलौने, पालतू पक्षी और खरगोश तक की दुकानें सजती है. इसके अलावा मौत का कुआं जैसे और कई मनोरंजन के साधन भी लगाये जाते है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

पिछले वर्ष लगी थी 1500 से अधिक दुकानें

मेला समिति के पदाधिकारियों के अनुसार पिछले वर्ष 1500 से अधिक दुकानें लगी थीं और इस बार संख्या और बढ़ने की संभावना है. फिलहाल मीना बाजार और झूला लगाने वाले संचालक मेला क्षेत्र में पहुंच चुके हैं. मेला आयोजन समिति ने बताया कि 26 जून तक सभी दुकानें सजकर तैयार हो जायेंगी.

26 जून को नेत्रदान उत्सव

रथ यात्रा के एक दिन पहले 26 जून को मंदिर का विशेष शृंगार होगा और पारंपरिक नेत्रदान उत्सव का आयोजन किया जायेगा. रथ यात्रा के दौरान मुख्य मंदिर के साथ-साथ मौसीबाड़ी को भी आकर्षक ढंग से सजाया जायेगा. धार्मिक मान्यता के अनुसार भगवान जगन्नाथ 9 दिनों तक मौसीबाड़ी में विश्राम करते हैं और इसके बाद घुरती रथ यात्रा के साथ मंदिर वापस आते हैं.

इसे भी पढ़ें

मंत्री इरफान अंसारी ने दिया जगन्नाथपुर थाना प्रभारी को हटाने का निर्देश, जानिये वजह

अमन साहू गैंग ने दी कारोबारी बिपिन मिश्रा को जान से मारने की धमकी, कहा – “अगला नंबर तुम्हारा”

Ranchi News : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के आसपास लगने वाली मांस-मछली की दुकानें होगी बंद! एयरपोर्ट प्रबंधन ने नगर निगम को लिखा पत्र

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version