पुरी से आ रही रस्सी और विग्रह के वस्त्र
इस वर्ष रथ को खींचने के लिए पुरी से 50 मीटर लंबी एक विशेष रस्सी मंगायी गयी है, यह रस्सी बहुत मजबूत होती है. इसके अलावा तीनों विग्रह का वस्त्र भी इस बार पुरी से ही मंगाया जा रहा है. 11 जून को स्नान यात्रा के बाद भगवान एकांतवास में चले जायेंगे. इस दौरान भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के विग्रहों के अलावा मंदिर का रंग-रोगन किया जायेगा. 26 जून को तीनों विग्रहों का नेत्रदान होगा और भगवान श्रद्धालुओं को दर्शन देंगे. इसके अगले दिन 27 जून को भव्य रथ यात्रा निकाली जायेगी.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
मेले में लगेंगी 2500 दुकानें
मेला परिसर में इस बार 2500 छोटी-बड़ी दुकानें सजेंगी. राज्य सरकार की ओर से मंदिर को श्रेणी बी से श्रेणी ए में करने का आश्वासन दिया गया है. मेला में सुरक्षा की विशेष व्यवस्था रहेगी. स्वयंसेवी संगठनों के अलावा 100 निजी सुरक्षा गार्ड की तैनाती की जायेगी. इसके अलावा जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगाये जायेंगे.
इसे भी पढ़ें
डीजीपी अनुराग गुप्ता को पद से हटाने के लिए केंद्र ने फिर भेजा पत्र, कहा- हो रहा नियम उल्लंघन
Dhanbad News : धनबाद के 54 वें उपायुक्त के रूप में आदित्य रंजन ने संभाला पदभार
Dhanbad News : 60 फीट ऊंचा तुलस्यान भवन धराशायी, टला बड़ा हादसा