Rath Yatra 2025: रांची में रथयात्रा और मेला की सुरक्षा कड़ी, ड्रोन और CCTV से निगरानी
Rath Yatra 2025: रांची में आज से रथयात्रा और मेला का आयोजन होगा. जिला प्रशासन ने इसकी सुरक्षा को लेकर सभी तैयारियां कर ली हैं. रथयात्रा मेला की सुरक्षा के लिए कमांड सेंटर बनाया गया है. इसकी मॉनिटिरिंग डीआईजी करेंगे. मेला में सुरक्षा के लिए 1000 महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों की तैनाती भी होगी.
By Rupali Das | June 27, 2025 10:19 AM
Rath Yatra 2025: रांची के जगन्नाथपुर में 27 जून से सात जुलाई तक रथयात्रा और मेला का आयोजन हो रहा है. इसकी सुरक्षा को लेकर रांची पुलिस की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. पूरे मेले की निगरानी ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से की जायेगी. इसके लिए मंदिर के नीचे स्थित निलाद्री भवन में कमांड सेंटर बनाया गया है. कमांड सेंटर में ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से मिलने वाले फुटेज पर नजर रखने के लिए कई मॉनिटर लगाये गये हैं.
डीआईजी करेंगे सुरक्षा की मॉनिटरिंग
बताया गया कि डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा मेले में सुरक्षा की मॉनिटरिंग करेंगे. वहीं, सिटी एसपी अजीत कुमार सुरक्षा का जायजा लेंगे. इस दौरान मेला क्षेत्र की सुरक्षा का नेतृत्व हटिया डीएसपी करेंगे. इस दौरान भीड़ और सुरक्षा के मद्देनजर रांची शहरी क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है.
जिला प्रशासन ने रथयात्रा मेला की सुरक्षा में 1000 महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों की तैनाती की है. इन पुलिसकर्मियों को छोटी-छोटी टुकड़ियों में बांट कर पूरे मेला क्षेत्र में तैनात किया जायेगा. हर टुकड़ी का नेतृत्व करने वाले पुलिसकर्मी के पास एक वायरलेस सेट रहेगा. किसी की भी गलत हरकत सीसीटीवी या ड्रोन कैमरे के फुटेज में दिखती है. तो निलाद्री भवन कमांड सेंटर से तत्काल वायरलेस पर सूचना प्रसारित की जायेगी. ताकि मौके पर तैनात टुकड़ी तुरंत संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई कर सके. मौसीबाड़ी के पास स्थित टीवीएस विद्यालय के कैंपस में टीयर गैस दस्ता, वज्र वाहन, फायर ब्रिगेड की गाड़ी और एंबुलेंस आदि को तैनात रखा गया है.
इधर, मेला की सुरक्षा के लिए प्रवेश द्वार से लेकर मंदिर तक कई वॉच टावर बनाये गये हैं, जहां दो से अधिक हथियार बंद जवानों को तैनात किया जायेगा. वहीं, मेला परिसर में अधिकारियों के बैठने के लिए भी स्टेज बनाया गया है. ताकि अधिकारी वहां से मेला पर नजर रख सके. मेले की सुरक्षा में जिला भर के 8 डीएसपी और 50 से अधिक इंस्पेक्टरों को तैनात किया गया है. लोगों की सुरक्षा के लिए सादे लिबास में भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।