Rath Yatra 2025: आज भगवान का रथ तोड़ने आयेंगी मां लक्ष्मी, जानें क्या है इस अनूठी परंपरा के पीछे की मान्यता

Rath Yatra 2025: रथयात्रा के पंचमी तिथि को माता लक्ष्मी महाप्रभु जगन्नाथ के रथ को तोड़ देती हैं. वह नाराजगी के कारण ऐसा करती हैं. मंदिर के पुजारी मां लक्ष्मी की प्रतिमा को रथ के पास ले जाते हैं, जहां माता रथ के पहिए को तोड़ती हैं. इसके बाद वह मुख्य मंदिर में वापस आ जाती हैं. इसके बाद घूरती रथ से पहले रथ की मरम्मत की जाती है.

By Rupali Das | June 30, 2025 9:38 AM
an image

Rath Yatra 2025: महाप्रभु जगन्नाथ की रथयात्रा में आस्था, उमंग और उल्लास का समागम दिखता है. इस दौरान कुछ अनूठी परंपराएं भी होती हैं. इन्हीं में से एक है भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा की पंचमी तिथि को माता लक्ष्मी का उनका रथ तोड़ना. इस बार सोमवार को माता लक्ष्मी मुख्य मंदिर से भगवान के रथ का पहिया तोड़ने के लिए मौसीबाड़ी आयेंगी. वह प्रभु से नाराज होने के कारण रथ का पहिया तोड़ती हैं. मंदिर के पुजारी लक्ष्मी जी की प्रतिमा को लेकर रथ के पास आते हैं, जहां माता लक्ष्मी रथ के पहिए को तोड़ देती हैं.

क्या है मान्यता

ऐसी मान्यता है कि भगवान जगन्नाथ रथयात्रा के दौरान माता लक्ष्मी को अपने साथ लेकर नहीं जाते हैं. इस कारण माता प्रभु से नाराज हो जाती हैं. इसी नाराजगी के कारण वह रथ का पहिया तोड़ देती हैं और वापस मुख्य मंदिर लौट जाती हैं. इन दिनों रथ मौसीबाड़ी के पास खड़ा है. घूरती रथ यात्रा के पूर्व रथ के पहिए की मरम्मत की जाती है. इसके बाद भगवान इसपर सवार होकर वापस मुख्य मंदिर लौटते हैं.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मुख्य मंदिर का दरवाजा नहीं खोलती हैं मां लक्ष्मी

कहते हैं कि मौसी के घर से वापस लौटने पर नाराज माता लक्ष्मी भगवान जगन्नाथ को मुख्य मंदिर में प्रवेश करने के लिए दरवाजा नहीं खोलती है. काफी मान-मनोव्वल के बाद वह दरवाजा खोलने को राजी होती हैं. इसके बाद भगवान मुख्य मंदिर में प्रवेश करते हैं. मालूम हो कि जगन्नाथपुर मुख्य मंदिर में भगवान जगन्नाथ की अनुपस्थिति में दर्शन मंडप में राधा-कृष्ण सहित अन्य देवी-देवताओं की नियमित पूजा की जाती है.

इसे भी पढ़ें

Hul Diwas 2025: भोगनाडीह की इन 5 जगहों पर आज भी जिंदा है हूल क्रांति की यादें

सरायकेला में भारी बारिश का येलो अलर्ट, सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टियां रद्द

Muharram 2025: रांची में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक, अलर्ट मोड पर जिला प्रशासन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version