Ration Card E-KYC: झारखंड में 31 मार्च तक राशन कार्डधारी करा सकेंगे ई-केवाईसी

Ration Card E-KYC: झारखंड में रशन कार्ड के ई-केवाईसी की आखिरी तारीख 31 मार्च है. अगर अब भी आपने ई-केवाईसी नहीं करवाया है, तो ई-केवाईसी सप्ताह में इस काम को जरूर कर लें. कब से शुरू हो रहा है E-KYC सप्ताह, यहां पढ़ें.

By Mithilesh Jha | March 20, 2025 11:07 AM
an image

Ration Card E-KYC: झारखंड में राशन कार्ड धारक 31 मार्च तक राशन कार्ड का ई-केवाईसी करवा सकेंगे. खाद्य सुरक्षा अधिनियम के पीला और गुलाबी राशन कार्ड का ई-केवाईसी शुरू होने जा रहा है. राशन कार्डधारियों की सहूलियत और शत-प्रतिशत ई-केवाईसी के लक्ष्य को हासिल करने के लिए राज्य में ई-केवाईसी सप्ताह का आयोजन किया जेयगा. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. इसमें कहा गया है कि राज्य के सभी जिलों में 21 से 27 मार्च तक ई-केवाईसी सप्ताह आयोजित होगा. इसके तहत जनवितरण प्रणाली के दुकानदार कार्डधारियों के घर जाकर ई-केवाईसी करवायेंगे.

ई-केवाईसी के साथ आधार सीडिंग का भी होगा काम

इस संबंध में कहा गया है कि अगर कार्ड धारक का मोबाईल नंबर सत्यापित (वेरिफाइड) नहीं है, तो इसकी जानकारी प्रशासन को देनी होगी. अधिकारी ने कहा है कि आधार सीड नहीं होने की स्थति में ई-केवाईसी के दौरान ही आधार सीडिंग का भी काम किया जायेगा. राशन कार्ड धारकों को सरकार की ओर से मुफ्त में अनाज दिया जाता है.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी : आदिवासी नायक जयपाल सिंह मुंडा : ऑक्सफोर्ड के स्कॉलर और भारत के संविधान निर्माता, जिन्होंने बदल दिया इतिहास

सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड है अनिवार्य

झारखंड सरकार की कई ऐसी योजनाएं हैं, जिसका लाभ लेने के लिए राशन कार्ड का होना अनिवार्य कर दिया गया है. हेमंत सोरेन सरकार की महत्वकांक्षी मंईयां सम्मान योजना भी ऐसी ही योजना है. अगर आपके पास राशन कार्ड नहीं है, तो इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. इस योजना के तहत सरकार 18 से 50 साल तक की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए देती है.

इसे भी पढ़ें

20 मार्च को कितने में मिल रहा है 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर, आपके यहां क्या है भाव, यहां देखें

Weather Alert: मौसम विभाग ने जारी किये 4 अलर्ट, रांची समेत झारखंड के 16 जिलों में वज्रपात-वर्षा की चेतावनी

Indian Railways News: अप्रैल में मौर्य एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें रहेंगी रद्द, पूरी लिस्ट यहां देखें

Gas Leak in Jharkhand: कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में गैस लीक, 2 छात्रा और रसोईया झुलसी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version