74.65 लाख राशन कार्डधारियों का नहीं हुआ ई-केवाइसी
ई-केवाइसी कराने की अंतिम तिथि समाप्त हो चुकी है. लेकिन झारखंड में अब भी 74.65 लाख राशन कार्डधारियों का ई-केवाइसी नहीं हो पाया है. इसमें से 8.24 लाख राशन कार्ड ऐसे हैं, जिसमें एक भी सदस्य का ई-केवाइसी नहीं हो पाया है. ऐसे में केंद्र सरकार झारखंड की सब्सिडी रोकने का फैसला ले सकती है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
ई-केवाइसी नहीं कराने वाले राशनकार्ड धारियों का हटेगा नाम ?
विभागीय अधिकारियों के अनुसार अभी तक केंद्र सरकार की ओर से ई-केवाइसी की तिथि बढ़ाने को लेकर खाद्य आपूर्ति विभाग के पास ना ही कोई नया आदेश आया है और न ही सब्सिडी रोकने को लेकर कोई पत्र मिला है. ऐसे में झारखंड में ई-केवाइसी कराने की प्रक्रिया फिलहाल जारी रखी गयी है. ई-केवाइसी नहीं कराने वाले राशनकार्ड धारियों का नाम हटाने को लेकर अब भी संशय बरकरार है.
झारखंड में 2.8 करोड़ से अधिक कार्डधारी
मालूम हो झारखंड में एनएफएसए व ग्रीन कार्डधारी सदस्यों की संख्या 2,87,54,416 है. इसमें से राज्य के लगभग 26 प्रतिशत राशन कार्डधारियों का ई-केवाइसी नहीं हो पाया है. पश्चिमी सिंहभूम में सबसे अधिक 36.5 प्रतिशत राशन कार्डधारी ई-केवाइसी कराने से वंचित रह गये हैं. सरकार ने फर्जी राशन कार्डधारियों को पोर्टल से हटाने को लेकर ई-केवाइसी की प्रक्रिया शुरू की थी.
मृत लाभुकों का हटाया जा रहा नाम
इस संबंध में खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल अयोग्य लोगों का नाम हटाने को लेकर कार्रवाई की जा रही है. इसके तहत सत्यापन के बाद मृत लाभुकों का नाम हटाया जा रहा है. अब तक लगभग 90 हजार मृत लाभुकों का नाम हटाया जा चुका है. केंद्र सरकार की ओर से दो लाख 54 हजार 897 मृत लाभुकों की सूची सौंपकर सत्यापन के बाद इनका नाम पोर्टल से हटाने का निर्देश दिया गया है.
इसे भी पढ़ें
चमत्कार! अपार्टमेंट के तीसरे फ्लोर से गिरी 5 साल की बच्ची, खरोंच तक नहीं आयी
पिता की संपत्ति में बेटियों को भी हक या बेदखली? जानिए मुस्लिम लॉ में संपत्ति बंटवारे की सच्चाई अधिवक्ता की जुबानी
Shravani Mela PHOTOS: बाबा धाम में उमड़ा श्रद्धालुओं का जन सैलाब, कल दूसरी सोमवारी, करीब 3 लाख श्रद्धालु करेंगे जलार्पण