राशन कार्डधारियों को बीते 6 माह से नहीं मिल रहा नमक, जानिए आखिर क्या है वजह

Ration Card : राशन कार्डधारियों को प्रतिमाह मिलने वाले राशन के साथ 1 किलो नमक भी मिलता है, लेकिन बीते 6 महीनों से नमक का वितरण नहीं हो रहा है. पिछले वर्ष दिसंबर माह में अंतिम बार नमक का वितरण हुआ था.

By Dipali Kumari | June 8, 2025 11:40 AM
an image

Ration Card Salt Distribution : झारखंड के 65 लाख गरीब परिवारों को सरकार द्वारा रियायती दर पर राशन उपलब्ध कराया जाता है. राशन कार्डधारियों को प्रतिमाह मिलने वाले राशन के साथ 1 किलो नमक भी मिलता है, लेकिन बीते 6 महीनों से नमक का वितरण नहीं हो रहा है. पिछले वर्ष दिसंबर माह में अंतिम बार नमक का वितरण हुआ था. दिसंबर में पीडीएस दुकान से लगभग 33 प्रतिशत लाभुकों को एक-एक किलो नमक मिला था.

1 रुपये किलो की दर से मिलता है नमक

मालूम हो नमक वितरण योजना वित्तीय वर्ष 2011-12 में शुरू की गयी है. इस योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से जुड़े परिवारों को प्रतिमाह एक किलो फ्री-फ्लो रिफाइंड आयोडीनयुक्त नमक का वितरण 1 रुपये किलो की दर से किया जाना है. इधर, वित्तीय वर्ष 2022-23 में झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा अधिनियम से जुड़े लाभुकों को भी इस योजना से जोड़ा गया.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

जुलाई माह से नमक मिलने की उम्मीद

इस योजना के तहत नमक आपूर्ति के लिए राज्य में प्रतिमाह 6500 मिट्रिक टन नमक की जरूरत है. जेएसएफसी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के फोर्थ क्वार्टर (जनवरी से मार्च) और वित्तीय वर्ष 2025-26 के फर्स्ट क्वार्टर (अप्रैल से जून) के नमक वितरण को लेकर टेंडर निकाला है. सरकार इन तीन माह के लिए 39000 मिट्रिक टन नमक की खरीद करेगी. जून में नमक खरीद की प्रक्रिया पूरी होगी. ऐसे में लाभुकों को जुलाई माह में ही नमक मिल पायेगा.

इसे भी पढ़ें

श्रावणी मेला शुरू होने से पहले दुरुस्त होंगे कांवरिया पथ और फुट ओवरब्रिज, डीसी ने दिये ये आदेश

खुशखबरी : अब जेल से रिहाई या जमानत के लिए पैसा नहीं बनेगा रोड़ा, केंद्रीय कोष से मिलेगी आर्थिक सहायता

8 जून 2025 को आपको कितने में मिलेगा 14.2 किलोग्राम का एलपीजी सिलेंडर, यहां चेक करें कीमत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version