Ration Card Update: राशन कार्ड का नहीं कराया है E-KYC तो जल्द करा लें, बढ़ गयी है तारीख
Ration Card Update: राशन कार्ड ईकेवाईसी कराने की समय सीमा बढ़ गयी है. अब 28 फरवरी तक ईकेवाईसी करा सकते हैं. प्रभारी सचिव उमा शंकर सिंह ने इसकी जानकारी दे दी है.
By Sameer Oraon | December 26, 2024 2:03 PM
Ration Card Update, रांची : अगर आप भी झारखंड के राशन कार्ड होल्डर हैं आपने अब तक ई- केवाईसी नहीं कराया है तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है. क्योंकि खाद्य आपूर्ति विभाग ने ईकेवाईसी कराने की तारीख 28 फरवरी तक बढ़ा दी है. प्रभारी सचिव उमा शंकर सिंह ने इसकी जानकारी दे दी है. उन्होंने रांची, जमशेदपुर व धनबाद के एसआरओ और जिला आपूर्ति पदाधिकारियों को निर्धारित अवधि में ई-केवाईसी का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है.
लोड पड़ने के कारण ऑथटिकेशन यूजर एजेंसी का सर्वर काम करना कर दे रहा बंद
बता दें कि जनवितरण प्रणाली दुकान के माध्यम से राज्य में आधार आधारित बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के आधार पर लाभुकों के बीच नमक, चीनी, दाल और धोती‐साड़ी आदि का वितरण किया जाता है. हाल के दिनों में पाया गया है कि ई‐केवाईसी के लिए आधार प्रमाणीकरण के लिए झारखंड ऑथटिकेशन यूजर एजेंसी (एयूए) के सर्वर पर लोड बढ़ जाने के कारण सर्वर काम करना बंद कर दे रहा है.
तकनीकी समस्याओं के कारण ईकेवाईसी का काम नहीं हो पा रहा
तकनीकी समस्याओं के कारण न तो खाद्य और न ही अन्य आवश्यक सामग्री का वितरण हो पा रहा है. इसके अलावा ईकेवाईसी का काम भी नहीं हो पा रहा है. इसलिए पहले खाद्य और अन्य आवश्यक सामग्री के वितरण कार्य को प्राथमिकता दी जाये. वितरण के बाद बचे हुए समय में ई‐केवाईसी का कार्य किया जाए.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।