खुशखबरी: एक साथ मिलेगा 3 माह का राशन, राज्य सरकार का बड़ा ऐलान
Ration News : राज्य के 2.88 करोड़ लोगों को एक साथ तीन महीने का राशन मिलेगा. राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री इरफान अंसारी ने राशन कार्ड धारकों को जून, जुलाई और अगस्त तीन माह का राशन एक साथ देने का फैसला लिया है.
By Dipali Kumari | May 14, 2025 12:33 PM
Ration News : झारखंड के 2.88 करोड़ राशन कार्ड धारकों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. राज्य के 2.88 करोड़ लोगों को एक साथ तीन महीने का राशन मिलेगा. राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री इरफान अंसारी ने राशन कार्ड धारकों को जून, जुलाई और अगस्त तीन माह का राशन एक साथ देने का फैसला लिया है. आगामी भीषण गर्मी और मानसून के दौरान आपदा की स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.
आपदा के समय भी कोई भूखा न सोए – इरफान अंसारी
मंत्री इरफान अंसारी ने कहा आगामी भीषण गर्मी और मानसून की गंभीरता को देखते हुए खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के तहत 2.88 करोड़ राशन कार्डधारी लाभुकों को एक साथ तीन माह का राशन दिया जायेगा. राशन कार्डधारी लाभुकों को जून, जुलाई और अगस्त तीनों माह का राशन एक साथ दिया जायेगा, ताकि आपदा के समय भी कोई भूखा न सोए.
आदरणीय राहुल गांधी जी @RahulGandhi और श्री हेमंत सोरेन जी @HemantSorenJMM के निर्देश पर गरीबों और जरूरतमंदों के हितों की रक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। आगामी भीषण गर्मी, एवं मानसून की गंभीरता को देखते हुए खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के तहत हमने फैसला लिया… pic.twitter.com/WBzyBwNiao
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।