रांची के रातू रोड ट्रैफिक जाम में नहीं फंसेगी एंबुलेंस, सरपट पहुंचेगी अस्पताल, संजय सेठ ने कर दिया ये बड़ा काम
Ratu Road Elevated Corridor: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह रांची सांसद संजय सेठ की पहल झारखंड के पलामू समेत कई जिलों के मरीजों के लिए वरदान साबित होगी. इन जिलों से आनेवाली एंबुलेंस अब रातू रोड के ट्रैफिक जाम में नहीं फंसेगी. रातू रोड के एलिवेटेड कॉरिडोर से सरपट गुजरते हुए एंबुलेंस अस्पताल के लिए निकल जाएगी. इससे समय भी बचेगा.
By Guru Swarup Mishra | May 18, 2025 5:34 PM
Ratu Road Elevated Corridor: रांची-केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह रांची सांसद संजय सेठ की पहल पर रांची के रातू रोड से गुजरनेवाली एंबुलेंस को बड़ी राहत मिलनेवाली है. ऐसी सभी एंबुलेंस अब नवनिर्मित एलिवेटेड कॉरिडोर से गुजरेंगी. इससे एंबुलेंस का समय बच सकेगा और अनावश्यक जाम में नहीं फंसेगी. रातू रोड में एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. फिलहाल नीचे सर्विस रोड का काम चल रहा है. इस वजह से कई बार जाम लग रहा है और इस जाम में एंबुलेंस भी फंस जा रही है. जाम में एंबुलेंस के फंसे होने के कारण पूरी ट्रैफिक व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो जाती है. मरीजों के लिए भी गंभीर समस्या खड़ी हो जाती है.
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों ने दी सहमति
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद संजय सेठ ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों से बातचीत की और यह निर्देश दिया कि रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर से गुजरने के लिए एंबुलेंस को छूट दी जाए. उनके निर्देश पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों ने सहमति दे दी है.
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ की पहल से पलामू, गढ़वा, लातेहार, चतरा, गुमला, लोहरदगा जैसे क्षेत्रों से आनेवाली एंबुलेंस को रातू रोड के ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी. यहां अनावश्यक जाम में फंसने से एंबुलेंस बच सकेगी और समय पर अस्पताल पहुंच सकेगी. इस बाबत संजय सेठ ने बताया कि सर्विस रोड निर्माण कार्य के कारण जाम में एंबुलेंस भी फंस रही थी. इससे कई बार मरीजों की जान पर बन आती थी. इस मुद्दे को लेकर उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देशित किया और अधिकारियों ने इसकी त्वरित स्वीकृति प्रदान कर दी है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।