आधे घंटे का सफर सिर्फ 5 मिनट में होगा पूरा
3.57 किमी लंबा रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर 400 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है. कभी रातू रोड में नागाबाबा खटाल से पिस्का मोड़ तक करीब 2.5 किमी का सफर पूरा करने में आधा से 1 घंटा का समय लगता था. लेकिन एलिवेटेड कॉरिडोर के जरिये अब यह सफर महज 5 मिनट में पूरा हो पायेगा. रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर के शुरू होने से मांडर, रातू, बेड़ो और नगड़ी की ओर से आने-जाने वाले करीब 3 हजार वाहन प्रति घंटे फ्लाईओवर से गुजर सकेंगे.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
26 महीने में बना एलिवेटेड कॉरिडोर
एलिवेटेड कॉरिडोर को बनाने में कुल 26 महीनों का समय लगा है. कॉरिडोर का रैंप 600 मीटर लंबा है. इसका निर्माण कार्य नवंबर 2022 में शुरू हुआ था. उस वक्त जनवरी 2025 यानी करीब 22 महीने में इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था. लेकिन, जमीन अधिग्रहण और कुछ अन्य तकनीकी कारणों से एलिवेटेड कॉरिडोर को पूरा होने में निर्धारित समय से लगभग 4 माह का ज्यादा समय लगा.
इसे भी पढ़ें
हूल दिवस कार्यक्रम से पहले भोगनाडीह में बवाल, पुलिस ने किया लाठी चार्ज, छोड़े आंसू गैस के गोले
कल से बंद हो जायेगा बेतला नेशनल पार्क, पर्यटकों को नहीं मिलेगी पार्क में एंट्री
बाबूलाल मरांडी पहुंचे बाबा बैद्यनाथ धाम, महादेव से की राज्य के सुख-समृधि की कामना