बस कुछ दिन और फिर हवा में उड़ेंगे रांची वाले! आधे घंटे का सफर सिर्फ 5 मिनट में होगा पूरा

Ratu Road Elevated Corridor: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार 3 जुलाई को रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन होने वाला है. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी इसका उद्घाटन करेंगे. कभी रातू रोड में नागाबाबा खटाल से पिस्का मोड़ तक करीब 2.5 किमी का सफर पूरा करने में आधा से 1 घंटा का समय लगता था. लेकिन एलिवेटेड कॉरिडोर के जरिये अब यह सफर महज 5 मिनट में पूरा हो पायेगा.

By Dipali Kumari | June 30, 2025 1:54 PM
an image

Ratu Road Elevated Corridor: राजधानी वासियों के लिए एक बहुत बड़ी राहत की खबर है. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार 3 जुलाई को रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन होने वाला है. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी इसका उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन को लेकर तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है. सड़क किनारे अतिक्रमण हटाकर सौंदर्यीकरण और पौधारोपण किया जा रहा है.

आधे घंटे का सफर सिर्फ 5 मिनट में होगा पूरा

3.57 किमी लंबा रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर 400 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है. कभी रातू रोड में नागाबाबा खटाल से पिस्का मोड़ तक करीब 2.5 किमी का सफर पूरा करने में आधा से 1 घंटा का समय लगता था. लेकिन एलिवेटेड कॉरिडोर के जरिये अब यह सफर महज 5 मिनट में पूरा हो पायेगा. रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर के शुरू होने से मांडर, रातू, बेड़ो और नगड़ी की ओर से आने-जाने वाले करीब 3 हजार वाहन प्रति घंटे फ्लाईओवर से गुजर सकेंगे.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

26 महीने में बना एलिवेटेड कॉरिडोर

एलिवेटेड कॉरिडोर को बनाने में कुल 26 महीनों का समय लगा है. कॉरिडोर का रैंप 600 मीटर लंबा है. इसका निर्माण कार्य नवंबर 2022 में शुरू हुआ था. उस वक्त जनवरी 2025 यानी करीब 22 महीने में इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था. लेकिन, जमीन अधिग्रहण और कुछ अन्य तकनीकी कारणों से एलिवेटेड कॉरिडोर को पूरा होने में निर्धारित समय से लगभग 4 माह का ज्यादा समय लगा.

इसे भी पढ़ें

हूल दिवस कार्यक्रम से पहले भोगनाडीह में बवाल, पुलिस ने किया लाठी चार्ज, छोड़े आंसू गैस के गोले

कल से बंद हो जायेगा बेतला नेशनल पार्क, पर्यटकों को नहीं मिलेगी पार्क में एंट्री

बाबूलाल मरांडी पहुंचे बाबा बैद्यनाथ धाम, महादेव से की राज्य के सुख-समृधि की कामना

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version