रांची. राजधानी को लंबे इंतजार के बाद गुरुवार को रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर की सौगात मिलेगी. इसका उदघाटन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी दिन के तीन बजे नागाबाबा खटाल के पास से करेंगे. इसके बाद से एलिवेटेड कॉरिडोर आम लोगों के लिए खुल जायेगा. क्षी गडकरी गढ़वा के हूर गांव में बाइपास सड़क का उदघाटन और कई योजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे. श्री गडकरी का काफिला रांची में सबसे पहले इस कॉरिडोर से होते हुए ओटीसी ग्राउंड स्थित सभास्थल पहुंचेगा. वहां आयोजित सभा को श्री गडकरी संबोधित करेंगे. यहां मौके पर केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ, राज्यपाल संतोष गंगवार और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास सहित भाजपा के कई बड़े नेता और एनएचएआइ व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें