Ranchi News: रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का होगा उदघाटन

केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 19 जून को झारखंड पहुंचेंगे. वह राजधानी के रातू रोड में नवनिर्मित एलिवेटेड कॉरिडोर का उदघाटन करेंगे.

By PRABHAT GOPAL JHA | June 2, 2025 6:44 PM
an image

रांची. केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 19 जून को झारखंड पहुंचेंगे. वह राजधानी के रातू रोड में नवनिर्मित एलिवेटेड कॉरिडोर का उदघाटन करेंगे. इसी दिन केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी एनएचएआइ के आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. साथ ही झारखंड में चल रही योजनाओं की अद्यतन जानकारी लेंगे. इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं. झारखंड में चल रही परियोजनाओं को समय सीमा में खत्म करने को लेकर निर्देश दिया जायेगा. केंद्रीय मंत्री झारखंड को कई नयी सौगात दे सकते हैं.

उदघाटन समारोह भव्य होगा

इधर केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने बताया कि 19 जून का दिन राजधानी के लिए ऐतिहासिक होगा. इस दिन दशकों पुरानी मांग पूरी होने जा रही है. राजधानी की बड़ी आबादी को राहत मिलने वाली है. उन्होंने बताया कि उदघाटन समारोह भव्य होगा. केंद्रीय मंत्री का पूरा झारखंड आभारी है. श्री सेठ ने बताया कि इस दिन को यादगार बनाया जायेगा. झारखंडी परंपरा और संस्कृति की झलक कार्यक्रम में दिखेगी. उदघाटन समारोह की तैयारी शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version