Home झारखण्ड रांची Ranchi news : रातू रोड फ्लाइओवर के काम में तेजी, राजभवन के सामने नहीं बनेगा कवर्ड कॉरिडोर

Ranchi news : रातू रोड फ्लाइओवर के काम में तेजी, राजभवन के सामने नहीं बनेगा कवर्ड कॉरिडोर

0
Ranchi news : रातू रोड फ्लाइओवर के काम में तेजी, राजभवन के सामने नहीं बनेगा कवर्ड कॉरिडोर
default

रांची. रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का काम तेजी से चल रहा है. मार्च के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य मान कर काम किया जा रहा है. अभी पंडरा रोड में जीरो प्वाइंट से लेकर रातू रोड चौराहा तक कॉरिडोर का काम हो गया है. केवल कब्रिस्तान के आगे कुछ पार्ट का काम बाकी है, जिसे एक सप्ताह में पूरा करने का लक्ष्य है. इस तरह पंडरा रोड से चढ़ कर गाड़ी सीधे रातू रोड चौराहा तक पहुंच सकेगी. इधर, राजभवन के पास अब कवर्ड कॉरिडोर नहीं बनेगा.

इटकी रोड में बाकी है काम

इटकी रोड में सारे 14 पिलर पर कैप का काम कर लिया गया है. यहां पाइपलाइन शिफ्टिंग का काम करके दो माह में डेक स्लैब का काम पूर्ण किया जायेगा. वहीं रैंप बनाने का काम तेज किया गया है.

नागाबाबा खटाल के पास बन रहा रैंप

अभी किशोरी सिंह यादव चौक से लेकर नागाबाबा खटाल की ओर रैंप निर्माण के लिए काम किया जा रहा है. पिलर सहित सारे काम कर लिये गये हैं. इसे भी दो माह में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

राजभवन के पास डिजाइन बदला

राजभवन की सुरक्षा को लेकर यहां पर कवर्ड फ्लाइओवर बनाना था, ताकि राजभवन की ओर कुछ नहीं दिखे. अभी तय किया गया है कि कवर्ड नहीं किया जायेगा. अब यहां पर ऐसी संरचना तैयार होगी, जिससे राजभवन की ओर नहीं दिखे और उस ओर गाड़ियों की आवाज भी नहीं जाये. इस तकनीक के साथ इसका निर्माण कराया जायेगा.

दो रैंप के लिए नहीं मिली जमीन

वहीं रातू रोड के आकाशवाणी के पास रैंप के लिए अब तक जमीन नहीं मिली है. ऐसे में यहां दो रैंप का निर्माण लटका हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version